आरसीबी की टीम ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रनों से हरा दिया। इस मैच में आखिरी गेंद तक किसी भी टीम की जीत पक्की नहीं लग रही थी। लेकिन अंत में आरसीबी ने बाजी मारी है। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रन बनाए, जिसके जवाब में सीएसके की टीम सिर्फ 211 रन ही बना सकी। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब आरसीबी ने लीग स्टेज में चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार हराया है। इससे पहले वह आईपीएल के लीग स्टेज में ऐसा नहीं कर पाई थी। इस मैच से पहले मौजूदा सीजन में आरसीबी ने CSK के खिलाफ 50 रनों से मैच जीता था।
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब ही थी, जब शेख रशीद सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सैम करन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 5 रन बनाते ही आउट हो गए। लेकिन दो विकेट गिरने के बाद युवा आयुष महात्रे और रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की। पहले दोनों ने शानदार अंदाज में अपने-अपने अर्धशत पूरे किए। महात्रे ने मैच में 48 गेंदों में 94 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और पांच छक्के लगाए। लुंगी एनगिडी ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर मैच का रुख मोड़ने की कोशिश की। उन्होंने महात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस को लगातार गेंदों में आउट किया था। जडेजा ने 77 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। आरसीबी के लिए 20वां ओवर यश दयाल ने फेंका और इस ओवर में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। उनके अलावा मैच में एनगिडी ने तीन विकेट हासिल किए।
आरसीबी की टीम के लिए जैकब बेथल और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। बेथल ने 55 रन बनाए। वहीं कोहली ने 33 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे। इन दोनों ने आरसीबी की टीम को वह मंच दिया, जिससे बाद के आने वाले बल्लेबाज बड़ा महल खड़ा कर सकें। आखिरी ओवर्स में रोमारियो शेफर्ड ने 53 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही आरसीबी की टीम 200 रनों के पार पहुंच पाई और निर्धारित 20 ओवर्स में टीम ने कुल 213 रन बनाए। सीएसके की टीम 211 रन ही बना सकी।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मतीशा पथिराना ने जरूर चार ओवर में 36 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। उनके अलावा बाकी के गेंदबाज खास कमाल नहीं दिखा पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। खलील अहमद ने अपने तीन ओवर्स में कुल 65 रन लुटाए।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
<article class="text-token-text-primary w-full" dir="auto" data-testid="conversation-turn-1224" data-scroll-anchor="true"> <div class="text-base my-auto mx-auto py-5 [--thread-content-margin:--spacing(4)] @[37rem]:[--thread-content-margin:--spacing(6)] @[72rem]:[--thread-content-margin:--spacing(16)] px-(--thread-content-margin)">…
शिवहर. आज हम कहानी बता रहे हैं उस शख्स की जिसने 18 साल से कम…
दरअसल मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. जहां वो कई बार अपनी…
PBKS vs LSG Pitch Report, Weather: आज IPL 2025 का 54वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ…
ढाका10 मिनट पहलेकॉपी लिंकहिफाजत-ए-इस्लाम का आरोप है कि यूनुस सरकार महिला आयोग सिफारिशों को लागू…
Last Updated:May 04, 2025, 12:20 ISTBabil Khan Video: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल…