आरसीबी की टीम ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रनों से हरा दिया। मैच जीतते ही आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है और उसने प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। CSK के खिलाफ मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और दमदार अर्धशतक लगाया। उनकी वजह से ही टीम 213 रनों के हिमालय जैसे बड़े स्कोर तक पहुंच पाई।
विराट कोहली ने मैच में 33 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनका आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह 10वां फिफ्टी स्कोर है। वह आईपीएल में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा का एक साथ कीर्तिमान तोड़ दिया है। इन तीनों ही प्लेयर्स ने CSK के खिलाफ 9-9 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे। अब कोहली इन धाकड़ बल्लेबाजों को पीछे करते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
विराट कोहली बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन के 11 मैचों में कुल 505 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह आईपीएल के 8 सीजन में 500 प्लस रन बना चुके हैं, जो कि सबसे ज्यादा हैं। डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के 7 सीजन में 500 प्लस बनाए हैं। अब कोहली ने लगे हाथों उनका ये रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए थे। इसके बाद आखिरी ओवर तक किसी भी टीम की जीत पक्की नहीं लग रही थी। 20वें ओवर में CSK की टीम को जीतने के लिए 15 रनों की जरूरत थी, तब आरसीबी के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी यश दयाल ने संभाली और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। सीएसके की टीम सिर्फ 12 रन बना पाई। निर्धारित 20 ओवर्स में CSK ने 211 रन बनाए और वह दो रनों से मुकाबला हार गई।
यह भी पढ़ें:
सांसें रोक देने वाले मैच में RCB ने CSK को हराकर रचा नया इतिहास, पहली बार किया ऐसा कारनामा
संजू सैमसन हो गए पीछे, आयुष म्हात्रे ने 17 साल की उम्र में नाम किया ये कीर्तिमान
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब 4G और 5G की होड़ में पूरी ताकत से शामिल…
Last Updated:May 04, 2025, 21:27 ISTबाबिल खान ने बॉलीवुड के स्याह पहलुओं पर दुख जताते…
Virat Kohli Like Avneet Kaur Post: विराट कोहली के एक लाइक ने सोशल मीडिया पर…
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हालिया विवादित बयान ने भारतीय राजनीति…
सोचिए, आपके घर की दीवार पर एक विशाल मधुमक्खी का छत्ता हो, जिसमें हजारों भिनभिनाती…
<p style="text-align: justify;">पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद जिले में हाल में…