हाइलाइट्स
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच बहुप्रतिक्षित मुकाबला शनिवार को बेंगलरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में बारिश की भूमिका अहम रहने वाली है. फैंस को इस मैच में निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि शायद उन्हें पूरा मैच देखने को न मिले. लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच यह आखिरी मुकाबला भी हो सकता है. ऐसे में धोनी और विराट के फैंस भगवान से दुआ करेंगे कि मैच के दौरान बारिश न हो और उन्हें पूरा मैच देखने को मिले. वैसे अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो भारी नुकसान रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु को होगा.जबकि प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी सीएसके को जीतने पर भी कोई बड़ा फायदा नहीं होने वाला है.
आरसीबी और सीएसके (RCB vs CSK Weather Forecast) के बीच खेला जाने वाला मैच अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ तो, फिर दोनों टीमों को एक एक अंक दे दिया जाएगा. ऐसे में आरसीबी को नुकसान होगा क्योंकि अगर वो इस मैच को जीत लेती है तो फिर उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. दूसरी ओर सीएसके प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है. उसके जीतने पर सीएसके के पॉइंट में इजाफा तो जरूर होगा लेकिन वो अगले दौरे से बाहर है. आरसीबी के पास टॉप 2 में पहुंचने का शानदार मौका है.
गरज के साथ बारिश की संभावना
मौसम की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आरसीबी बनाम सीएसके मैच के दिन बेंगलुरु में बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. दिन में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. जो रात में 22 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. दिन में उमस का स्तर 63% और रात में 77% रहेगा. जिससे खिलाड़ियों के लिए कंडीशंस मुश्किल हो जाएगी. सबसे बड़ी चिंता बारिश की संभावना है. शनिवार को दिन में 76% और रात में 78% बारिश होने की संभावना है. दोपहर और शाम को गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है, जिससे मैच में देरी हो सकती है या मैच छोटा भी हो सकता है.
शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक बारिश का पूर्वानुमान है
वेबसाइट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 5 से 7 बजे तक बारिश के 80 प्रतिशत संभावना है. वहीं शाम 7 से रात 9 बजे तक बारिश के 50 प्रतिशत आसार हैं. रात 9 से 10 बजे तक 40 और 10 से 11 बजे के बीच 30 प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान है.
Last Updated:May 04, 2025, 07:03 ISTविराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 62 रन…
Image Source : REPRESENTATIVE PIC पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा गया जयपुर: राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा…
Last Updated:May 04, 2025, 06:40 ISTHome Remedies for Preserving Potatoes: ग्रामीण इलाकों में फसल को…
Last Updated:May 04, 2025, 06:33 ISTअगर आप iPhone 16 Plus खरीदने के बारे में सोच…
Kashmir Viral Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26…
पटना. 22 अप्रैल 2025 को सोने की कीमतों ने अब तक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया…