विमेंस वनडे ट्राई सीरीज में श्रीलंका ने पहला मैच जीता। टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई।
विमेंस ट्राई सीरीज के तीसरे वनडे में होम टीम श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया। यह साउथ अफ्रीका की लगातार दूसरी हार है, टीम को पहले मैच में भारत ने हराया था। वहीं श्रीलंका को भारत से पहला मैच हारने के बाद जीत मिली।।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शुक्रवार को श्रीलंका ने फील्डिंग चुनी। साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट खोकर 235 रन बनाए। श्रीलंका ने 46.3 ओवर में 5 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। कप्तान लौरा वोल्वार्ट 10, ताज्मिन ब्रिट्ज 14 और विकेटकीपर कराबा मेसो 9 ही रन बनाकर आउट हो गईं। लारा गूडाल ने 46, सुने लुस ने 31 और क्लो ट्रायोन ने 35 रन बनाकर टीम को संभाला।
एनेरी डेरेकसन ने फिफ्टी लगाकर साउथ अफ्रीका को 200 के पार पहुंचाया।
एनेरी डेरकसन ने 61 रन की नॉटआउट पारी खेली और टीम को 9 विकेट के नुकसान पर 235 रन के स्कोर तक पहुंचाया। नदिन डी क्लर्क ने 17 रन बनाए। श्रीलंका से माल्की मदारा ने 4 और देवमी विहंगा ने 3 विकेट लिए। सुगंधिका कुमारी और इनोका रणवीरा को 1-1 विकेट मिला।
माल्की मदारा ने 4 विकेट लिए।
हर्षिता और कविशा ने फिफ्टी लगाकर जिताया
श्रीलंका ने तीसरे ही ओवर में कप्तान चमारी अटापट्टू का विकेट गंवा दिया। चमारी 6 ही रन बना सकीं। हसिनी परेरा ने फिर 42 रन बनाए और विष्मी गुणारत्ने के साथ 69 रन जोड़े। विष्मी 29 रन बनाकर आउट हुईं।
हर्षिता समरविक्रमा ने फिर फिफ्टी लगाई और कविशा दिलहारी के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। दोनों ने टीम को 218 रन तक पहुंचाया। हर्षिता 71 और कविशा 61 रन बनाकर आउट हुईं। निलाक्षी सिल्वा ने आखिर में 11 रन बनाए और टीम को 47वें ओवर में जीत दिला दी।
कविशा दिलहारी ने 61 रन बनाए।
मलाबा को 2 विकेट
साउथ अफ्रीका से नोन्कुलुलेको मलाबा ने 2 विकेट लिए। मसाबाता क्लास, नदिन डी क्लर्क और सुने लुस ने 1-1 विकेट लिया। ट्राई सीरीज का अगला मैच 4 मई को श्रीलंका और भारत के बीच खेला जाएगा। इंडिया विमेंस 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। श्रीलंका दूसरे और साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर मौजूद है।
लॉर्ड्स में होगा वर्ल्ड कप फाइनल
विमेंस क्रिकेट की दूसरी खबर में ICC ने कन्फर्म किया कि 2026 के टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 12 जून से शुरू होगा। इंग्लैंड में 24 दिन के अंदर 12 टीमों के बीच 33 मैच खेले जाएंगे। 12 टीमों को 6-6 के ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप स्टेज के 30 मैचों के बाद टॉप-4 टीमों में 2 सेमीफाइनल होंगे। फाइनल 5 जुलाई को खेला जाएगा।
2024 का विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड ने जीता था। अमीलिया केर प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गई थीं।
लॉर्ड्स के अलावा, ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एजबैस्टन, हैम्पशायर बाउल, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड पर भी वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। इंग्लैंड में लगातार तीसरी बार ICC इवेंट का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इससे पहले 2017 के विमेंस वर्ल्ड कप और 2019 के मेंस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी लॉर्ड्स स्टेडियम में ही हुआ था।
————————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें
मुंबई पहुंची टॉप पर, राजस्थान प्लेऑफ से बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 50 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को मुंबई ने लगातार छठी जीत दर्ज की। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हरा दिया। इसी के साथ RR प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। दूसरी ओर मुंबई पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। पढ़ें पूरी खबर…
Hindi NewsCareerRecruitment For 1299 Posts Of Sub Inspector In Tamil Nadu; Last Date Of Application…
Last Updated:May 03, 2025, 07:52 ISTबाबर आजम ने भारत में अपने इंस्टाग्राम बैन होने पर…
Image Source : ANI विवादित बयान देकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी। नई दिल्ली: कांग्रेस नेता…
Hit 3 Box Office Collection Day 2: तेलुगु सुपरस्टार नानी की ‘हिट 3’ या ‘हिट…
Ganga Saptami 2025: आज गंगा सप्तमी है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि…
Last Updated:May 03, 2025, 07:15 ISTSRH vs GT: गुजरात टाइटंस के लिए गिल ने 74…