हनोई: भारत से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष अब वियतनाम पहुंच गए हैं, जहां इन्हें 2 से 21 मई तक चलने वाले शांति, करुणा और सद्भाव के पवित्र समारोह में रखा जाएगा। भगवान बुद्ध के इन पवित्र अवशेषों के साथ केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू भी शुक्रवार को वियतनाम पहुंचे और उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के साथ उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए वियतनाम पहुंच गया हूं। वियतनाम सरकार और वियतनाम बौद्ध संघ द्वारा भव्य औपचारिक स्वागत किया गया। ये पवित्र अवशेष संयुक्त राष्ट्र वेसाक दिवस समारोह के लिए 2 से 21 मई 2025 तक वियतनाम में रहेंगे।”
भगवान बुद्ध के इन पवित्र अवशेषों को संयुक्त राष्ट्र वेसाक दिवस समारोह के लिए 2 से 21 मई 2025 तक वियतनाम में रखा जाएगा। भारत से रवाना हो रहे भगवान बुद्ध के अवशेषों के दौरान भी किरन रिजिजू ने एक और पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को वियतनाम ले जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, यह एक ऐसा अनुभव है जो आत्मा को छू जाता है। शांति, करुणा और सद्भाव की इस पवित्र यात्रा में आदरणीय भिक्षुओं, श्री कांडुला दुर्गेश जी, पर्यटन, संस्कृति और संस्कृत मंत्री, आंध्र प्रदेश और अन्य अधिकारियों के साथ शामिल हुआ। पवित्र अवशेष संयुक्त राष्ट्र वेसाक दिवस समारोह के भाग के रूप में 2 से 21 मई 2025 तक वियतनाम में रहेंगे।”
वहीं इंटरनेशनल बुद्धिस्ट फेडरेशन ने एक पोस्ट में कहा, “भारतीय प्रतिनिधिमंडल और वियतनामी संघ के नेताओं के बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें भारत से आए पवित्र बुद्ध अवशेषों का सार बताया गया। श्री किरेन रिजिजू ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों की ओर से एक सार्थक संदेश दिया। वियतनाम सरकार ने इसे लाने के लिए भारत के प्रति आभार व्यक्त किया।”
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते…
Hindi NewsCareer11,389 Staff Nurses Recruited In Bihar; 9617 Vacancies In Rajasthan, More Than 26 Thousand…
Image Source : ANI हज के लिए श्रीनगर से पहला जत्था रवाना Hajj 2025: जम्मू-कश्मीर…
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2023 के अन्तर्गत…
नैनीताल: उत्तराखंड में नैनीताल की खूबसूरत वादियों के बीच हल्द्वानी-रामनगर हाईवे पर एक ऐसी चाय…
पाकिस्तान से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस और सेना के जवानों…