TS EAMCET 2025 Answer Key Release Soon By TGCHE At eapcet.tgche.ac.in

तेलंगाना राज्य के हजारों छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. तेलंगाना काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TGCHE) ने TS EAMCET 2025 के एग्रीकल्चर और फार्मेसी स्ट्रीम की प्रोविजनल आंसर की जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब 4 मई 2025 से आधिकारिक वेबसाइट eapcet.tgche.ac.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं. अगर किसी को कोई जवाब गलत लगता है, तो 6 मई तक उस पर आपत्ति भी दर्ज करवा सकते हैं.

कब और कैसे देख सकेंगे आंसर की?

TS EAMCET 2025 की यह प्रोविजनल आंसर की 4 मई को दोपहर 12 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी और 6 मई दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी. परीक्षा 29 अप्रैल (FN और AN शिफ्ट) और 30 अप्रैल (FN शिफ्ट) को आयोजित की गई थी. उसी के लिए यह आंसर की जारी की जा रही है.

उम्मीदवारों को उनकी रिस्पॉन्स शीट, मास्टर क्वेश्चन पेपर और प्रोविजनल की डाउनलोड करने की सुविधा भी इसी पोर्टल पर दी जाएगी. यदि किसी छात्र को किसी जवाब पर आपत्ति है, तो वह निर्धारित फॉर्मेट में उसे दर्ज करवा सकता है. फाइनल आंसर की एक्सपर्ट्स की टीम की तरफ से चेक करने के बाद जारी की जाएगी.

यह भी पढे़ं: 

बिहार में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

कैसे दर्ज करें आपत्ति?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट eapcet.tgche.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “EAMCET Agriculture & Pharmacy 2025 Answer Key” लिंक पर क्लिक करें.

लॉगिन करें और उत्तर कुंजी, रिस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र डाउनलोड करें.

यह भी पढे़ं: 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

ये CWC नहीं पाकिस्तान वर्किंग कमेटी है! चरणजीत सिंह चन्नी के बयान गरमाई राजनीति, BJP का कांग्रेस पर हल्लाबोल

Last Updated:May 03, 2025, 10:42 ISTकांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान के बाद राजनीतिक…

10 minutes ago

Retro Box Office Collection Day 2 Suriya Film box office collection second day Friday Amid Raid 2 Hit 3 |  Retro Box Office Collection Day 2: शानदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन रेड 2

 Retro Box Office Collection Day 2: तमिल सुपरस्टार सूर्या की ‘रेट्रो’ साल की मच अवेटेड…

28 minutes ago