Navjot Singh Sidhu YouTube Channel: नवजोत सिंह सिद्धू की नई पारी…शुरू किया यूट्यूब चैनल, फैंस को देंगे जरूरी टिप्स

Last Updated:

Navjot Singh Sidhu youtube channel: नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना यूट्यूब चैनल ‘नवजोत सिद्धू ऑफिशियल’ लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसमें वह अपने जीवन के अनुभव, मोटिवेशनल टॉक, फिटनेस, हेल्थ, आध्यात्मिकता, क्रिकेट और …और पढ़ें

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना यूट्यूब चैनल ‘नवजोत सिद्धू ऑफिशियल’ लॉन्च करने की घोषणा की है.

हाइलाइट्स

  • नवजोत सिंह सिद्धू अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने वाले हैं.
  • सिद्धू अपने जीवन के अनुभव और फिटनेस टिप्स साझा करेंगे.
  • सिद्धू की बेटी राबिया फैशन टिप्स साझा करेंगी.

Navjot Singh Sidhu Latest News: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को किसी पहचान की दरकार नहीं है. वह एक सफल भारतीय क्रिकेटर, नेता, क्रिकेट कॉमेंटेटर, टीवी पर्सनालिटी रह चुके हैं. अपने शायराना अंदाज में हर बातों को बेबाकी से बोलने वाले सिद्धू अब कुछ नया और अलग करने की तैयारी में जुट गए हैं. जी हां, अब नवजोत सिंह सिद्धू के फैन्स उन्हें यूट्यूब चैनल पर नए अंदाज में देख सकेंगे. उन्होंने अपनी लाइफ में एक नया अध्याय शामिल करते हुए अपना यूट्यूब चैनल ‘नवजोत सिद्धू ऑफिशियल’ (Navjot Sidhu Official) लॉन्च करने की घोषणा की है.

इससे संबंधित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने कहा कि “जिंदगी में कोई इंस्टेंट कॉफी नहीं होती.” उन्होंने कहा कि इस चैनल का उद्देश्य उनके खुद के अनुभवों और संघर्षों की कहानियों के जरिए लोगों की जिंदगी में बदलाव लाना है. उन्होंने कहा, ‘मैंने भी अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है और कई तरह की परेशानियों को झेला है.’

अपने जीवन के अनुभव करेंगे शेयर
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए सिद्धू ने कहा कि इस चैनल के जरिए वह अपनी लाइफ का नया चैप्टर खोलने जा रहे हैं. इसके जरिए मैं अपने जीवन के प्रति विचारों को लोगों के सामने रखूंगा. उन्होंने ये भी साफ तौर पर कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर पॉलिटिक्स पर तो दूर-दूर तक कोई बातें नहीं होंगी. इसमें उनके जीवन के एक्सपीरियंस, मोटिवेशनल टॉक, फिटनेस, हेल्थ से संबंधित टिप्स, मंत्र, आध्यात्मिकता, क्रिकेट, कॉमेडी आदि पर बातें होंगी और जानकारी देंगे. इस चैनल को हैंडल करेंगी सिद्धू की बेटी राबिया. इस प्लेटफॉर्म पर राबिया भी फैशन से रिलेटेड टिप्स, बातें आदि साझा करेंगी.

क्या सिद्धू वेट लॉस डाइट प्लान भी करेंगे साझा?
क्या अपने इस चैनल पर सिद्धू वेट लॉस डाइट चार्ट के बारे में लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करेंगे? इस पर सिद्धू ने कहा कि काफी लोग अक्सर मुझसे वेट लॉस के लिए डाइट चार्ट के बारे में पूछते हैं. अब तक एक करोड़ लोगों ने मुझसे ये पूछा होगा कि मैंने 30 किलो से भी अधिक वजन कैसे कम कर लिया, इसलिए इस यूट्यूब चैनल पर मेरी जिंदगी के सभी अलग पहलू शामिल होंगे, जिसमें वेट लॉस पर भी बातें होंगी. वह अपना अधिक समय इस चैनल को समर्पित करेंगे.

दरअसल, इंस्टाग्राम पर जनवरी में एक पोस्ट शेयर करके सिद्धू ने अपने वेट लॉस सीक्रेट के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि कैसे डाइट, प्राणायाम और लंबी सैर ने उन्हें इस फिटनेस गोल को हासिल करने में मदद की.

ये भी पढ़ें: कहीं आप नकली चाय पत्ती तो नहीं ले आए घर? 5 तरह से करें असली-नकली Tea leaves की पहचान

homelifestyle

नवजोत सिद्धू की नई पारी, शुरू किया यूट्यूब चैनल, फैंस को देंगे जरूरी टिप्स

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

ये CWC नहीं पाकिस्तान वर्किंग कमेटी है! चरणजीत सिंह चन्नी के बयान गरमाई राजनीति, BJP का कांग्रेस पर हल्लाबोल

Last Updated:May 03, 2025, 10:42 ISTकांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान के बाद राजनीतिक…

18 minutes ago

Retro Box Office Collection Day 2 Suriya Film box office collection second day Friday Amid Raid 2 Hit 3 |  Retro Box Office Collection Day 2: शानदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन रेड 2

 Retro Box Office Collection Day 2: तमिल सुपरस्टार सूर्या की ‘रेट्रो’ साल की मच अवेटेड…

36 minutes ago