हाइलाइट्स
How to Clean Plastic Lunch Box: ऑफिस या स्कूल के लिए खाना पैक करते समय कई लोग प्लास्टिक लंच बॉक्स का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि खाने का ऑयल बहने के कारण प्लास्टिक लंच बॉक्स पीला और गंदा हो जाता है. वहीं नॉर्मल डिशवॉश से रगड़ने के बावजूद लंच बॉक्स का पीलापन खत्म नहीं होता है. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल आपके लिए बेस्ट हो सकता है.
पीले और गंदे लंच बॉक्स को लोग सबके सामने निकालने से हिचकिचाते हैं. वहीं इसमें खाना खाने का भी मन नहीं करता है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं लंच बॉक्स साफ करने के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप इसे नया और चमकदार बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें – लगातार चश्मा लगाने से फेस पर पड़ गए हैं निशान, लगाएं 5 नेचुरल चीजें, एकदम हो जाएंगे गायब
1. बेकिंग सोडा यूज करें
लंच बॉक्स पर लगे दाग मिटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 1 लीटर पानी में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करें. अब इसमें लंच बॉक्स डालकर छोड़ दें. 10 मिनट बाद लंच बॉक्स को ब्रश से रगड़कर साफ कर लें. इससे आपका प्लास्टिक टिफिन बिल्कुल नया दिखने लगेगा.
2. नमक और नींबू की मदद लें
लंच बॉक्स को साफ करने के लिए आप नमक और नींबू का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए 1 लीटर पानी में 2 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच नमक डालकर मिलाएं. फिर इस मिक्सचर को गैस पर रखकर गुनगुना कर लें और इसमें लंच बॉक्स डाल दें. 5 मिनट बाद लंच बॉक्स को निकालकर क्लीनिंग ब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो लें. इससे लंच बॉक्स तुरंत चमक जाएगा.
3. बोरेक्स पाउडर होगा बेस्ट
लंच बॉक्स को साफ करने के लिए बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल बेस्ट होता है. इससे आप ना सिर्फ प्लास्टिक बल्कि स्टील और एलुमिनियम के बर्तन भी साफ कर सकते हैं. इसके लिए 1-2 कप पानी में 1 चम्मच बोरेक्स पाउडर मिलाएं. अब इसे टूथब्रश की मदद से लंच बॉक्स पर लगाएं और 10 मिनट बाद ब्रश से रगड़कर साफ कर लें. बस आपका टिफिन नया और चमकदार दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें – घर के फर्नीचर को दीमक ने कर दिया है खोखला, जगह-जगह आने लगी है नजर, 4 चीजों की मदद से मिल जाएगा छुटकारा
4. सफेद सिरके से साफ करें
लंच बॉक्स का पीलापन रिमूव करने के लिए आप सफेद सिरके का यूज कर सकते हैं. इससे लंच बॉक्स आसानी से साफ हो जाएगा. वहीं रबिंग अल्कोहल से क्लीन करके भी आप लंच बॉक्स पर लगा निशान मिटा सकते हैं. जिससे आपका लंच बॉक्स आसानी से चमक जाएगा.
Last Updated:May 03, 2025, 09:26 ISTMilk Price Hike : अमूल और मदर डेयरी के बाद…
Last Updated:May 03, 2025, 09:22 ISTऑस्ट्रेलिया दौरे के हीरो रहे नितिश रेड्डी के लिए साल…
Image Source : AP टिम फ्रीडे को सांपों से कटवाने का शौक है। न्यूयॉर्क: अमेरिका…
Mahabharata : युद्ध के बारे में क्या कहती है महाभारत, जानिए 10 महत्वपूर्ण बातें Source…
Last Updated:May 03, 2025, 08:50 ISTVitamin Deficiency & Teeth: कई लोगों के दांत जवानी में…
Last Updated:May 03, 2025, 08:46 ISTPolice Complaint Filed Against Sonu Nigam: पॉपुलर सिंगर सोनू निगम…