अयोध्या टूर पैकेज
इस टूर पैकेज में आपको लखनऊ और अयोध्या घुमाया जाएगा।
इस टूर पैकेज की शुरूआत 09 मई से हो रही है। हर शुक्रवार को यात्रा के लिए पैकेज बुक कर पाएंगे।
बता दें कि इस टूर पैकेज का नाम RAM LALA DARSHAN WITH LUCKNOW EX-CHANDIGARH है।
इस टूर पैकेज की शुरूआत चंडीगढ़ से हो रही है।
यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है।
इस दौरान ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
चंडीगढ़ से ट्रेन रात 9 बजे चलेगी।
पैकेज फीस
इस ट्रिप में एसी और स्लीपर कोच के लिए अलग-अलग पैकेज है।
स्लीपर कोच में प्रति व्यक्ति का किराया 15,305 रुपए है।
थर्ड एसी कोच में सफर करने पर प्रति व्यक्ति 17,895 रुपए देने होंगे।
वहीं 2 लोगों के साथ यात्रा करने से पर स्लीपर कोच में प्रति व्यक्ति को 8,645 रुपए देने होंगे।
एसी कोच में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति को 11,235 रुपए किराया देना होगा।
बच्चों के लिए स्लीपर कोच का किराया 4945 रुपये और एसी कोच में 7535 रुपये है
आप भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकती हैं।
सुविधाएं
इस पैकेज में आने-जाने का खर्च शामिल है।
इस पैकेज फीस में होटल में रहने का खर्च भी शामिल है।
आपको घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगा।
होटल में नाश्ता और रात का खाना भी शामिल है। लेकिन दोपहर के खाने के अलग पैसे देने होंगे।
इस दौरान आपको दर्शनीय स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा।
IRCTC के इस पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
NIA action in Punjab : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार (1 मई) को पंजाब…
Last Updated:May 02, 2025, 23:59 ISTHow to identify real and fake Besan: आजकल मार्केट में…
प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 2 2025 11:55PM आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में…
Last Updated:May 02, 2025, 23:52 ISTChewing Gum Benefits: च्युइंगम सिर्फ माउथ फ्रेशनर भर नहीं है.…
Image Source : INDIA TV गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना के विमानों का अभ्यास पहलगाम आतंकी…
Image Source : AP जोस बटलर और वॉशिंगटन सुंदर गुजरात टाइटंस ने SRH की टीम…