Pakistan cricketer Khushdil Shah: माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर खुशदिल शाह और दर्शकों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दो दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया.
खुशदिल शाह की फैंस के साथ ये लड़ाई शनिवार, 5 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरे वनडे के बाद हुई. सबसे पहले इसकी फोटो सामने आई थी, जिस पर यकीं करना मुश्किल हो रहा था कि कैसे इंटरनेशनल प्लेयर दर्शकों को मारने के लिए जा रहा है. पाकिस्तान ये मैच 43 रनों से हारकर सीरीज 0-3 से हार गई थी. स्टेडियम से बाहर जाते समय दर्शकों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए, जिसके बाद खुशदिल वहां दर्शकों से उलझ गए थे.
https://twitter.com/erbmjha/status/1908487050547933185?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
अफगानिस्तानी दर्शकों ने लगाए थे पाकिस्तानी विरोधी नारे!
पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने इस पर एक बयान जारी किया था. उस बयान के अनुसार, दर्शक अफगानिस्तान के नागरिक थे जो पाकिस्तान विरोधी नारे लगा रहे थे. यह घटना एक तस्वीर से सामने आई जिसमें खुशदिल, जो खेल नहीं खेल रहे थे, मैच के बाद बाउंड्री रोप के पार जाकर किसी फैन से लड़ रहे थे. वह उत्तेजित दिख रहे थे, जबकि सुरक्षाकर्मियों उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे.
पीसीबी प्रबंधन ने प्रशंसकों की अपमानजनक भाषा को लेकर निंदा की थी. इसमें कहा गया कि दो अफगान दर्शकों ने खुशदिल को पश्तो में गाली देने के बाद उससे लड़ने का प्रयास किया, जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों में पख्तून विरासत के लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा है. पीसीबी ने कहा कि उसने शिकायत की थी, जिसके बाद दर्शकों को बाहर निकाल दिया गया. यह घटना पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच हुई है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से ईएसपीएनक्रिकइन्फो को दिए गए बयान में पुष्टि की गई कि खुशदिल के साथ झगड़े के बाद दोनों दर्शकों को बाहर निकाल दिया गया था. बयान में कहा गया, “खेल खत्म होने के बाद हुई इस घटना में कथित तौर पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एक विदेशी भाषा में गाली दी गई, जिसे पश्तो माना जा रहा है, और खुशदिल की ओर से गुस्से में प्रतिक्रिया हुई. ग्राउंड सुरक्षा ने घटना को और बढ़ने से रोका और आपत्तिजनक दर्शकों को परिसर से बाहर निकाल दिया.”
Last Updated:May 02, 2025, 19:29 ISTIRCTC Tour Package: अगर आप धार्मिक स्थलों की सैर पर…
आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला…
Heart Rate Warning Sign: दिल हमारे शरीर का बेहद नाजुक, लेकिन अहम अंग है. जब…
ब्यूनस आयर्स5 मिनट पहलेकॉपी लिंकभूकंप के बाद लोग घरों से बाहर आ गए हैं। सुनामी…
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खुद की तुलना बुद्ध से और अमेरिकी सरकार के…
कांग्रेस की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था सीडब्ल्यूसी शुक्रवार शाम को पहलगाम आतंकी हमले और…