Shikhar Dhawan Girlfriend: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन की एक पोस्ट ने उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज दिया है. शिखर धवन की पोस्ट को देखने से पता चल रहा है कि भारतीय क्रिकेट के गब्बर को फिर एक बार प्यार हो गया है. शिखर धवन ने अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. शिखर की ये पोस्ट सोफी शाइन के साथ कोलैबोरेशन में है.
शिखर धवन की आयरलैंड की रहने वाली सोफी शाइन के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. सोफी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी दिया है, जिसमें MY के आगे रेड हर्ट बना हुआ है, जिसका मतलब है- माय लव. शिखर धवन को सोफी के साथ पहले भी कई जगह स्पॉट किया जा चुका है. शिखर के साथ एयरपोर्ट और आईपीएल मैच के दौरान भी सोफी नजर आई हैं. शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन पेशे से प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं.
शिखर धवन ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली आयशा मुखर्जी के साथ शादी की थी. शादी के दो साल बाद 2014 में इन दोनों के एक बेटा हुआ, जिसका नाम जोरावर रखा. आयशा के उनकी पिछली शादी से एक बेटी भी थी, जिसे शिखर धवन ने शादी के बाद अपनाया. शादी के नौ साल बाद शिखर और आयशा के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने एक-दूसरे अलग होने का फैसला किया. अक्टूबर 2023 में शिखर और आयशा का तलाक हो गया.
शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन सोशल मीडिया पर एक फेमस पर्सनेलिटी हैं. इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 134K फॉलोअर्स हैं. सोफी पेशे से प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं और आबू धाबी की कंपनी में काम करती हैं. सोफी आयरलैंड की Limerick Institute of Technology से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री हासिल कर चुकी हैं. सोफी शाइन के साथ शिखर धवन की इस फोटो ने इन दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी है.
यह भी पढ़ें
Last Updated:May 03, 2025, 05:31 ISTIndia Pakistan 1965 War History: भारत और पाकिस्तान के बीच…
12 मिनट पहलेकॉपी लिंकमुंबई में पहली बार वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 का…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Saturday (3 May…
नई दिल्ली2 घंटे पहलेकॉपी लिंकऑडी इंडिया ने भी भारतीय बाजार के लिए अपनी सभी गाड़ियों…
हिसार में राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव (25) के मर्डर मामले में नया खुलासा…
Hindi NewsBusinessBusiness News Update, Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel Price Today, Made In India…