Shahid Afridi Brother Killed by BSF: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के कड़े रुख से पाकिस्तान में बवाल मचा है. इसी रुख के कारण पाकिस्तानी नेता भड़काऊ बयानबाजी करने में लगे हैं. पिछले दिनों पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी भारत के खिलाफ जहर उगला है और यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया है. दरअसल दावा किया जाता है कि साल 2003 में अफरीदी के भाई को BSF के जवानों ने दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी थी. माना जाता है कि यही 22 साल पुरानी घटना अफरीदी की भारत के प्रति घृणा की असली वजह है.
शाहिद अफरीदी ने हाल ही में भारत पर आरोप लगाए थे कि वह खुद आतंकवाद का समर्थन करता है, लेकिन आरोप पाकिस्तान पर लगाता है. यह घटना साल 2003 की है जब शाहिद अफरीदी के भाई शाकिब को BSF के जवानों ने दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी थी. उस साल अनंतनाग में हुई आतंकवादियों के साथ मुठभेद में भारतीय आर्मी ने शाकिब को मौत के घाट उतार दिया था.
खुलासा हुआ था कि शाकिब, हरकत-उल-अंसार का बटालियन कमांडर हुआ करता था. उसके टार हाफिज सईद के साथ भी जुड़े हुए थे. शाकिब को मार गिराने के बाद BSF ने बरामद हुए डॉक्यूमेंट्स के आधार पर कहा था कि शाकिब पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से संबंध रखते हैं. माना जाता है कि शाहिद उसी समय से भारत के खिलाफ आग उगलते रहे हैं.
शाहिद अफरीदी ने शाकिब से संबंधित होने के बारे में कहा था कि उनका शाकिब नाम का कोई भाई है ही नहीं. बता दें कि शाकिब पेशावर का निवासी था और मौत से डेढ़ साल पहले तक उसने अनंतनाग इलाके में आतंकी गतिविधियों में भूमिका निभाई थी. शाहिद अफरीदी ने शाकिब के संबंध में सवाल पूछे जाने पर कहा था कि पाकिस्तान में पठान परिवार बहुत फैले हुए हैं और वो अपने कई चचेरे भाइयों को भुला चुके हैं. उन्होंने किसी चचेरे भाई की जानकारी ना होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया था.
यह भी पढ़ें:
खुल्लम-खुल्ला प्यार कर रहे शिखर धवन, पृथ्वी शॉ को भी हुआ लव-शव; ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ फोटो वायरल
Retro Box Office Collection Day 2: तमिल सुपरस्टार सूर्या की ‘रेट्रो’ साल की मच अवेटेड…
Last Updated:May 03, 2025, 10:15 ISTCSK VS RCB, IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग…
Last Updated:May 03, 2025, 10:12 ISTAnushka Sharma when Cried Like Child After Losing Best Debut…
Last Updated:May 03, 2025, 10:07 ISTऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव 2025 के लिए मतदान शुरू हो…
मां की मौत से सदमे में अनिल कपूर, चेहरे पर दिखी मायूसी, दादी के अंतिम…
6 मिनट पहलेकॉपी लिंकबोनी कपूर और अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का 90 वर्ष…