प्याज और पुदीने की चटनी के लिए सामग्री:
1 कप पुदीने की पत्तियां (धोकर साफ की हुई)
1 मध्यम आकार का प्याज (कटा हुआ)
2 हरी मिर्च (स्वाद अनुसार)
1 छोटा टुकड़ा अदरक (चिली के साथ संतुलन के लिए)
1 टेबलस्पून नींबू का रस (या स्वाद अनुसार)
1 टेबलस्पून अमचूर पाउडर
नमक स्वादानुसार
थोड़ा पानी (पेस्ट बनाने के लिए)
चटनी बनाने की विधि:
1. मिक्सर जार में पुदीना, प्याज, हरी मिर्च, अदरक, अमचूर और थोड़ा पानी डालें.
2. सब चीजों को अच्छी तरह पीस लें जब तक चिकनी चटनी न बन जाए.
3. नींबू का रस और नमक डालें और फिर से हल्का सा मिक्स कर लें.
4. ज़रूरत हो तो थोड़ा और पानी डालकर वांछित गाढ़ापन प्राप्त करें.
परोसने का तरीका:
यह चटनी समोसे, पकोड़े, पराठे या चावल-दाल के साथ बेहतरीन लगती है. इसको बनाकर जरूर खाएं और सभी को खिलाएं.
Last Updated:May 02, 2025, 23:59 ISTHow to identify real and fake Besan: आजकल मार्केट में…
प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 2 2025 11:55PM आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में…
Image Source : INDIA TV गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना के विमानों का अभ्यास पहलगाम आतंकी…
Last Updated:May 02, 2025, 23:42 ISTWAVES 2025: यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने भारतीय क्रिएटर्स…
Last Updated:May 02, 2025, 23:42 ISTभारतीय रेल के कार्यकारी निदेशक सूचना एवं प्रचार दिलीप कुमार…
Image Source : PTI केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित…