हाइलाइट्स
नई दिल्ली. बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका देश की चार दिशाओं में चार ऐसे धाम हैं जहां की यात्रा करना हर भारतीय की चाहत होती है. देश के इन चारों धाम की यात्रा रेल से कर पाना संभव है. इसके लिए भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन चलाई जा रही है. भारतीय रेल इससे पहले भी 2 बार चारों धाम को जोड़ने के लिए भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन चलाई जा चुकी है.
इस साल दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 27 मई को 17 दिवसीय चारों धाम भारत गौरव डीलक्स यात्रा की शुरुआत होगी. इसके तहत बद्रीनाथ, माना गांव, नरसिंह मंदिर, जोशीमठ, ऋषिकेश, जगन्नाथ मंदिर, पुरी समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा समुद्र तट, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर और धनुषकोड़ी और द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और भेंट द्वारका जैसी जगहों की सैर कराई जाएगी. इस यात्रा में जाने वाले यात्रियों को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, पुणे में भीमशंकर मंदिर और नासिक में त्रंबकेश्वर मंदिर के दर्शन भी कराए जाएंगे.
17 दिनों की यात्रा के दौरान 8425 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में कई आधुनिक आरामदायक फीचर जोड़े गए हैं जिसमें दो डायनिंग रेस्टोरेंट, एक मॉडर्न किचन और स्नान के लिए क्यूबिक स्नानघर शामिल हैं. सभी कोच में बायो टॉयलेट युक्त वॉशरूम की व्यवस्था की गई है. यात्रियों की सहूलियत के लिए फुटमसाजर भी लगाए गए हैं. पूरी तरह से एसी इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी में टिकट बुक कराई जा सकती है. ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था भी की गई है. इस ट्रेन का ऑपरेशन आईआरसीटीसी के जरिए किया जाएगा.
कितना होगा किराया?
टिकटों की बिक्री भी आईआरसीटीसी के वेबसाइट से ही की जाएगी. इसके लिए एक पैकेज रेट तक कर लिया गया है जिसमें जर्नी टिकट के साथ-साथ थ्री स्टार होटल में रहने, तीनों टाइम का भोजन, साइटसाींइग की पूरी व्यवस्था, ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर मैनेजर की सेवा शामिल है. इस ट्रेन में बुकिंग के लिए 150 सीटें उपलब्ध है जिसे पहले आओ, पहले पाओ आधार पर बुक किया जाएगा. भारतीय रेल के कार्यकारी निदेशक सूचना और प्रचार दिलीप कुमार ने बताया कि देश के अहम पर्यटन स्थलों को जोड़ने के मकसद से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाई जा रही है. इन ट्रेनों के ऑपरेशन से अलग-अलग धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से अहम जगहों की सैर कर पाना आसान हुआ है.
Last Updated:May 03, 2025, 08:31 ISTRampur Famous Street Food: रामपुर में यूं तो कई स्ट्रीट…
नई दिल्ली. जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के…
सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपने नए QLED टीवी सीरीज QEF1 को पेश कर दिया…
Last Updated:May 03, 2025, 08:00 ISTदुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ जिम एंडरसन…
Hindi NewsCareerRecruitment For 1299 Posts Of Sub Inspector In Tamil Nadu; Last Date Of Application…
Last Updated:May 03, 2025, 07:52 ISTबाबर आजम ने भारत में अपने इंस्टाग्राम बैन होने पर…