बैंक वाले कभी नहीं बताएंगे ATM कार्ड पर मिलने वाला ये फायदा, तभी तो 99% लोग अनजान

Last Updated:

एटीमएम, जिसे कि Debit Cards भी कहा जाता है, के साथ लाइफ इंश्योरेंस भी मिलता है. SBI के कार्ड्स पर 2 लाख से 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है. लेकिन बहुत से कार्डधारकों को इसके बारे में कोई जानकारी ही नहीं …और पढ़ें

हाइलाइट्स
  • ATM कार्ड पर लाइफ इंश्योरेंस मिलता है.
  • SBI कार्ड्स पर 2 लाख से 10 लाख तक का इंश्योरेंस.
  • इंश्योरेंस क्लेम के लिए 90 दिनों में ट्रांजैक्शन जरूरी.

ATM Card Insurance : आजकल लगभग हर व्यक्ति के पास एटीएम या डेबिट कार्ड होता है. कुछ इसे सिर्फ पैसे निकालने के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ ऑनलाइन पेमेंट में इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आपका ATM कार्ड सिर्फ लेन-देन का माध्यम नहीं है, बल्कि ये एक सुरक्षा कवच भी होता है. जी हां, सही सुना आपने. कई बैंक अपने ATM कार्डधारकों को 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस या एक्सीडेंटल डेथ कवर देते हैं. खास बात ये है कि उस कवर के लिए आपको कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होता. दिक्कत ये है कि लोगों के इस बारे में पता ही नहीं होता.

राजू एक शहर का मजदूरी का काम करता था. उसका सेविंग अकाउंट एक सरकारी बैंक में था और उसे ATM कार्ड भी मिला था. लेकिन उसे कभी नहीं बताया गया कि इस कार्ड के साथ एक दुर्घटना बीमा भी मिलता है. उसके परिवार में भी किसी को जानकारी नहीं थी. एक दिन, एक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई और उसके परिवार को किसी ने नहीं बताया कि उसे बैंक से बीमा क्लेम मिल सकता था. जब तक परिवार को यह जानकारी मिलती, तब तक क्लेम करने का टाइम निकल चुका था. यह कहानी सच्ची नहीं है, मगर ऐसी ही कई कहानियां जरूर होंगी, जोकि सच हैं.

ATM कार्ड से जुड़ा बीमा क्या होता है?
देश के लगभग सभी प्रमुख बैंक जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), एचडीएफसी बैंक (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI), यूनियन बैंक (Union Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) अपने ग्राहकों को ATM या डेबिट कार्ड के साथ एक्सिडेंटल डेथ इंश्योरेंस (Accidental Death Insurance) या पर्सनल एक्सीडेंट कवर (Personal Accident Cover) देते हैं. यह इंश्योरेंस तब काम आता है जब किसी अप्रिय घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है.

कार्ड पर कितने का इंश्योरेंस? कैसे पता चलेगा
जैसा कि आप जानते हैं कि ATM कार्ड पर इंश्योरेंस होता है. मगर यह कितने रुपयों का है, यह कैसे पता चलेगा. सबसे जरूरी बात तो ये है कि आपको अपने बैंक से यह जानकारी लेनी चाहिए. बैंकों की बेवसाइट्स पर भी ऐसी जानकारी दी गई होती है. उदाहरण के लिए तौर पर हम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार्ड्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं. यह जानकारी SBI की आधिकारिक वेबसाइट से ही ली गई है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने अलग-अलग डेबिट कार्ड्स के साथ कार्डधारकों को पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर देता है. यह कवर दो तरह का होता है. पहला, नॉन-एयर एक्सीडेंट कवर (सड़क दुर्घटना आदि), और दूसरा एयर एक्सीडेंट कवर (हवाई दुर्घटना). यह इंश्योरेंस केवल तब वैलिड होता है जब कार्डधारक ने दुर्घटना की तारीख से पहले के 90 दिनों के भीतर कार्ड से कम-से-कम एक फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (पैसा निकालना या ऑनलाइन खरीदारी) किया हो. एक शर्त और भी है.
1. SBI Gold (MasterCard/VISA)
नॉन-एयर दुर्घटना बीमा राशि: ₹2 लाख
हवाई दुर्घटना बीमा राशि: ₹4 लाख
2. SBI Platinum (MasterCard/VISA)
नॉन-एयर दुर्घटना बीमा राशि: ₹5 लाख
हवाई दुर्घटना बीमा राशि: ₹10 लाख
3. SBI Pride (Business Debit Card – MasterCard/VISA)
नॉन-एयर दुर्घटना बीमा राशि: ₹2 लाख
हवाई दुर्घटना बीमा राशि: ₹4 लाख
4. SBI Premium (Business Debit Card – MasterCard/VISA)
नॉन-एयर दुर्घटना बीमा राशि: ₹5 लाख
हवाई दुर्घटना बीमा राशि: ₹10 लाख
5. SBI VISA Signature / MasterCard World Debit Card
नॉन-एयर दुर्घटना बीमा राशि: ₹10 लाख
हवाई दुर्घटना बीमा राशि: ₹20 लाख
यह जानकारी 1 मई 2025 को बैंक की वेबसाइट से ली गई है.

किन कंडीशन में मिलता है बीमा कवर
यह बीमा तभी एक्टिव होता है जब कार्डधारक ने पिछले 90 दिनों में उस ATM कार्ड का इस्तेमाल किया हो, जैसे कि ATM से पैसे निकालना या POS मशीन पर कोई खरीदारी. दूसरी कंडीशन ये है कि कार्डधार की मृत्यु दुर्घटना से हुई हो, न की किसी बीमारी से. तीसरी और अंतिम कंडीशन ये है कि मृत्यु के 90 दिन के अंदर बैंक में इंश्योरेंस क्लेम डाल दिया जाए. यदि इनमें से एक भी कंडीशन सही नहीं बैठती है तो क्लेम नहीं मिलता.

homebusiness

बैंक वाले कभी नहीं बताएंगे ATM कार्ड पर मिलने वाला ये फायदा, 99% लोग अनजान

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

nia conducted raids in multiple districts in punjab over khalistani terror network arrested 5 accused ann

NIA action in Punjab : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार (1 मई) को पंजाब…

1 hour ago

ipl 2025 gt vs srh gujarat titans beat sunrisers hyderabad by 38 runs

प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 2 2025 11:55PM आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में…

2 hours ago

च्युइंगम के फायदे: मूड सुधार, वजन कम और दांतों की सफाई.

Last Updated:May 02, 2025, 23:52 ISTChewing Gum Benefits: च्युइंगम सिर्फ माउथ फ्रेशनर भर नहीं है.…

2 hours ago

गुजरात टाइटंस ने खेली इतनी कम डॉट गेंद, बन गया सुनहरा कीर्तिमान; हुआ ऐसा कमाल

Image Source : AP जोस बटलर और वॉशिंगटन सुंदर गुजरात टाइटंस ने SRH की टीम…

2 hours ago