ओडिशा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 94.93% स्टूडेंट्स पास, SMS से ऐसे करें चेक

Odisha Board 10th Result 2025: ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE Odisha) ने आज 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार एग्जाम में करीब 5.3 लाख छात्रों ने भाग लिया था. परीक्षा में ओवरऑल पास प्रतिशत रहा 94.93%. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई और स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक शाम 6 बजे से बोर्ड की वेबसाइटों bseodisha.ac.in और orissaresults.nic.in पर एक्टिव होगा.

Odisha Board 10th Result 2025: लड़कियों ने फिर किया कमाल

रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल परीक्षा में शामिल 2,44,612 लड़कियों में से 96% पास हुईं, जबकि 2,40,251 लड़कों का पास प्रतिशत 94% रहा. राज्यभर के 3,272 स्कूलों ने 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया. हालांकि 17,384 छात्र इस बार परीक्षा में सफल नहीं हो सके.

Odisha Board 10th Result 2025: किसे मिला कौन सा ग्रेड?

  • A1 ग्रेड: 1,812 छात्र
  • A2 ग्रेड: 12,200 छात्र
  • B1 ग्रेड: 38,831 छात्रB2 ग्रेड: 84,971 छात्र
  • C ग्रेड: 1,33,822 छात्र
  • D ग्रेड: 1,46,154 छात्र
  • E ग्रेड: 67,013 छात्र

यह भी पढ़ें-

बिहार में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

Odisha Board 10th Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • स्टेप 1: छात्र सबसे पहले bseodisha.ac.in या orissaresults.nic.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद छात्र “Odisha Matric Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर छात्र अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें.
  • स्टेप 4: अब छात्र को स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • स्टेप 5: फिर छात्र उसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.

यह भी पढ़ें- 

शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां

Odisha Board 10th Result 2025: SMS से रिजल्ट कैसे पाएं?

अगर इंटरनेट नहीं है तो छात्र OR10 <space> रोल नंबर टाइप कर 5676750 पर SMS भेज सकते हैं. उनका स्कोरकार्ड मोबाइल के मैसेज बॉक्स में आ जाएगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट की भी मदद ले सकते हैं.

यह भी पढे़ं: 

UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts