Mika Singh On KRK: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो कोई भी बात करते हुए सोचते नहीं हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने केआरके के दुबई वाले घर पर जाने के बारे में बात की थी. उसके बाद केआरके ने एक वीडियो शेयर करके मीका को उल्टी सीधी बात कही थी. अब इसका मीका ने जवाब दिया है साथ ही उन्होंने सोनू निगम की उन्हें दी गई रेटिंग के बारे में बात की.
मीका सिंह ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें कीं. उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर भी कई बात की. जब शुभांकर ने मीका सिंह से केआरके के बयान के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि वो केआरके को एक थप्पड़ जरुर मारेंगे.
केआरके को जरूर मारूंगा थप्पड़
मीका से कहा- केआरके वाला कांड हुआ था तो उन्होंने आपके एजुकेशन का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि मीका एक गधा है. वो अनपढ़ है बदतमीज़ है. फिर भी वो खुद को सिंगर कहता है. उसने मेरे साथ बदतमीजी की. अगले दिन क्या हुआ उसे याद नहीं है. वो मुझसे दुबई मिला था और कई दिनों तक मुझे फोन करता रहा. इसलिए मैंने उसे घर बुलाया था. इसके जवाब में मीका ने कहा- ‘केआरके मुझे बहुत अच्छा लगता है जो उसका शो आता है. वो गालियां देता है लेकिन आजकल वो चीज आम हो गई. कहीं ना कहीं वो अपना शो बहुत अच्छा चलाता है और 70% उसकी बातें कई बार सही हो जाती है.’ उन्होंने आगे कहा- ‘मैंने उसे मैसेज में कहा था- ‘तू जब भी मुझे मिलेगा भाई एक मेरा ड्यू है, और मैं चाहे मीडिया के सामने मारूं या अकेले भी मारूं. बट एक स्लैप तो मैं जरूर मारूंगा. वो तेरी गलती क्या है? तुझे मिलकर बताऊंगा.’
सोनू निगम ने फील कराया छोटा
जब मीका से पूछा गया कि क्या आपको किसी ने छोटा फील कराया है? इस पर मीका ने कहा- एक बार सोनू भाई ने एक टॉप 10 लिस्ट बनाई थी कि सबसे बढ़िया कौन गाता है? जो बढ़िया गाता है उनको वो 10 नंबर देंगे. उन्होंने रहमान सर को दो नंबर दिए. मीका सिंह वो एक नंबर. मुझे अच्छा मुझे लगा कि उन्होंने मेरी तारीफ. मैंने ट्वीट किया कि थैंक यू, थैंक यू भाई, आपने मुझे नंबर वन सिंगर बोला. उसके बाद मेरी टीम ने बोला कि नहीं-नहीं नहीं वो कुछ और बोल रहे हैं. मैंने कहा कि पर नंबर वन तो है ना यार. वो अगर 10 बोलते तब भी मैं वन पे था, और वन पे बना दिया. तो मैं इतना उसको वो गुस्से में नहीं लेता कभी.
ये भी पढ़ें: स्माइल के साथ फूलो संग दिए पोज, सादगी के साथ अनुष्का शर्मा ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, तस्वीर में दिखाई झलक
Last Updated:May 02, 2025, 23:59 ISTHow to identify real and fake Besan: आजकल मार्केट में…
प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 2 2025 11:55PM आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में…
Image Source : INDIA TV गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना के विमानों का अभ्यास पहलगाम आतंकी…
Last Updated:May 02, 2025, 23:42 ISTWAVES 2025: यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने भारतीय क्रिएटर्स…
Last Updated:May 02, 2025, 23:42 ISTभारतीय रेल के कार्यकारी निदेशक सूचना एवं प्रचार दिलीप कुमार…
Image Source : PTI केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित…