बेबी’, ‘हमारी अधूरी कहानी’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शोज में अपनी खास पहचान बना चुकीं मधुरिमा तुली जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘तेहरान’ में नजर आएंगी। इस मौके पर उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। पढ़िए इंटरव्यू के कुछ प्रमुख अंश…
सुनने में आ रहा है कि आप फिल्म ‘तेहरान’ में नजर आने वाली हैं। इस प्रोजेक्ट से आप कैसे जुड़ीं?
‘तेहरान’ में मैं जॉन अब्राहम जी की पत्नी का किरदार निभा रही हूं। यह एक बहुत ही खूबसूरत रोल है, जो परिवार की तरह दिल और आत्मा है। मुझे इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सभी के साथ काम करके बहुत मजा आया। फिल्म में मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा भी हैं। इसे मैडॉक फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है और पूरी टीम के साथ काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा।
अचानक ही मुझे इस प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया गया। फिल्म की शूटिंग पहले से चल रही थी और मुझे लास्ट मिनट पर कॉल आया। पहले मुझसे मेरी डेट्स पूछी गईं और कुछ सीन पढ़ने के लिए दिए गए। उसके बाद कुछ समय तक कोई कॉल नहीं आया, लेकिन लगभग दो हफ्ते बाद मुझे बताया गया कि मुझे इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया है। वह पल मेरे लिए बहुत खुशी भरा था।
सेट पर पहुंचने के बाद ही मेरी सबसे पहली बार मुलाकात हुई। उससे पहले मैं किसी से नहीं मिली थी। बाद में मुझे पता चला कि टीम को ‘बेबी’ में मेरा किरदार बहुत पसंद आया था और उसी के आधार पर उन्होंने मुझे इस प्रोजेक्ट के लिए चुना। फिल्म का शूट दिल्ली में हुआ, जो करीब 5-6 दिनों तक चला। यह ज्यादा लंबा शूट नहीं था। मैंने मजाक में उनसे यह भी कहा था कि मेरा रोल थोड़ा बढ़ा दीजिए, क्योंकि मुझे शूटिंग में बहुत मजा आ रहा था। लेकिन जो किरदार था, मैंने वही निभाया।
‘बेबी’ के बाद क्या आपको कभी नीरज पांडे या अक्षय कुमार की तरफ से कोई और ऑफर आया?
बेबी’ के सीक्वल या स्पिन-ऑफ को लेकर मुझे फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि वह बन रही है या नहीं। हां, ‘बेबी’ का एक स्पिन-ऑफ ‘नाम शबाना’ जरूर बना था और ‘बेबी 2’ के अंत में एक क्लू भी छोड़ा गया था। मैंने तो नीरज सर से ‘बेबी 2’ बनाने का अनुरोध भी किया है। अक्षय सर की तरफ से ‘बेबी’ के बाद मुझे अब तक कोई सीधा अप्रोच नहीं मिला है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि भविष्य में जरूर कोई प्रस्ताव आएगा, क्योंकि उस कहानी में आगे बढ़ने की पूरी संभावना है।
आगे आप किस तरह के किरदार निभाना चाहती हैं?
अब तक मैंने कई तरह के किरदार निभाए हैं। कुछ चुलबुले, कुछ गंभीर और कुछ चुनौतीपूर्ण भी। आगे मैं ऐसे किरदारों की तलाश में हूं जो न सिर्फ मजबूत हों, बल्कि कहानी में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। मेरा मानना है कि एक अच्छा किरदार वही होता है जो कहानी को आगे बढ़ाए और दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ जाए। मैं ऐसे किरदारों को एक्सप्लोर करना चाहती हूं जो महिला सशक्तिकरण का संदेश दें या समाज से जुड़े किसी महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाएं। इसके अलावा, मुझे साइकोलॉजिकल थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर कहानियों में काम करने में भी दिलचस्पी है।
क्या आपके पास कोई ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसमें आप मुख्य भूमिका में नजर आएंगी?
मेरे पास एक अमेजन का शो है, जिसका टाइटल है ‘वन पॉइंट 40’। इस प्रोजेक्ट को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं, क्योंकि इसमें मेरा किरदार फुल-फ्लेज्ड है। इस शो की पूरी कहानी काफी हद तक मेरे किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। मेरा रोल सिर्फ एक सहायक भूमिका या कुछ दृश्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे कथानक का एक महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु है।
इस शो में मुझे अपने अभिनय की लेयर्स को दिखाने का अवसर मिला है। किरदार में कई शेड्स हैं, जिन्हें निभाने की मैंने पूरी कोशिश की है। एक कलाकार के तौर पर मुझे इस प्रोजेक्ट से बहुत संतुष्टि मिली है। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल यह पोस्ट-प्रोडक्शन फेज में है। उम्मीद है कि यह शो इस साल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। इस शो में मेरे साथ संजय कपूर सर और अरबाज खान सर भी हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव भी बेहद शानदार रहा।
अभी आपके एक प्रोजेक्ट ‘बेखबर’ के बारे में सुना था। वह क्या है?
बेखबर’ हमारी कंपनी एसवीएमटी का प्रोजेक्ट है, जिसे मेरे भाई ने शुरू किया है। यह एक म्यूजिकल शॉर्ट फिल्म है, जिसका निर्देशन मेरे भाई श्रीकांत ने किया है। फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपनी मां से नाराज होकर घर छोड़ देती है। आगे उसकी जर्नी और एक घटना के माध्यम से उसे यह एहसास होता है कि परिवार ही जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होता है। यह फिल्म पहले इसी साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब शायद अगले साल आएगी।
आप 2007 से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं, लेकिन आपकी फिल्मोग्राफी अपेक्षाकृत (अन्य की तुलना में) कम नजर आती है। क्या इसके पीछे कोई खास वजह है?
कहीं न कहीं मैं थोड़ी लेट थी, शायद थोड़ी आलसी भी थी। मैंने खुद को ज्यादा पुश नहीं किया। मुझे लगता है कि मुझे थोड़ा और प्रयास करना चाहिए था ताकि मैं ज्यादा काम कर सकूं। जिस समय मेरा पीक पीरियड था, मैंने खुद को उतना पुश नहीं किया। मुझे लगता है कि यह मेरी ही गलती थी। भगवान ने बहुत कुछ दिया, लेकिन मैंने खुद को आगे बढ़ाने में कमी की।
काम पाने को लेकर मेरी सेल्फ-प्रोएक्टिविटी कभी इतनी ज्यादा नहीं रही। मुझे काफी लोग जानते हैं, और इसके कारण ऑडिशंस और लुक टेस्ट के कॉल खुद-ब-खुद आ जाते हैं। पहले मैंने बहुत सारे ऑडिशन दिए हैं, लंबी लाइनों में खड़ी हुई हूं। अब अगर कॉल आता है, तो मैं घर से लुक टेस्ट दे देती हूं, या अगर ऑडिशन के लिए जाना होता है, तो मुझे एक पर्टिकुलर टाइम मिल जाता है। हालांकि, काम मांगने में कभी शर्म नहीं होनी चाहिए, खासकर जब आप किसी के साथ पहले काम कर चुके हों। कॉल करके दोबारा साथ काम करने की इच्छा व्यक्त करना बिल्कुल सही है।
‘नच बलिए’ और ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शोज से आपको क्या फायदे मिले?
फायदे तो हर काम से मिलता है। मैं इंडस्ट्री में काम करने के लिए आई हूं और ‘नच बलिए’ और ‘बिग बॉस’ जैसे बड़े शोज हैं। अगर आपको डांस का शौक है तो क्यों नहीं करें? अगर मैं उसे मना कर दूंगी, तो फिर मैं इस इंडस्ट्री में हूं ही क्यों? मैंने टेलीविजन पर काफी काम किया है और अगर मैं ‘नच बलिए’ को ठुकराती तो वह मेरे लिए गलत होता। डांस एक पैशन है और एक्टिंग मेरा ख्वाब, तो मुझे वह करना ही था।
आपने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। क्या आगे साउथ से कोई प्रोजेक्ट है?
साउथ में तो नहीं, लेकिन मेरा मेन फोकस हमेशा से बॉलीवुड पर ही रहा है। साउथ में मैंने काम किया था, लेकिन वहां एक समस्या है कि आपको साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए बैंगलोर या हैदराबाद शिफ्ट होना पड़ता है, जो थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अगर कोई अच्छा ऑफर आएगा, तो जरूर करूंगी। फिलहाल अभी तक कोई अच्छा ऑफर नहीं आया है।
Last Updated:May 02, 2025, 17:46 ISTSmall Savings Schemes Vs Bank FDs: फिक्स्ड डिपॉजिट आमतौर पर…
Hindi NewsCareerMaharashtra PSC Recruits 3,511 Posts; 40 Vacancies In DRDO; West Bengal Board 10th Result…
Hindi NewsBusinessMarico Q4 Results: Marico Net Profit Rises 8% To Rs 343 Crore, Firm Declares…
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लिए हैं. पाकिस्तान…
'सीमा हैदर का है डायरेक्ट कनेक्शन, जेल में डालो', पहले पति गुलाम हैदर के वकील…
Last Updated:May 02, 2025, 17:09 ISTUPSC में टॉप रैंक हासिल कर IAS बने अनुदीप दुरीशेट्टी…