Khaleel Ahmed met Ricky Ponting Family: चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 से बाहर हो चुकी है. बुधवार 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स के हाथों हार के साथ एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की सभी उम्मीदें खत्म हो गई. इस मैच के बाद सीएसके गेंदबाज खलील अहमद पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग के परिवार से मिलने गए. पोंटिंग की पत्नी, बेटी उन्हें देखकर बहुत खुश हो गई.
पंजाब किंग्स की जर्सी पहने हुए रिकी पोंटिंग अपने पिता के कोचिंग वाली टीम को सपोर्ट करने चेपॉक स्टेडियम पहुंचे थे. पोंटिंग के परिवार ने सीएसके गेंदबाज खलील अहमद को बाउंड्री लाइन के पास बुलाया. चेन्नई सुपर किंग्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “रिकी का परिवार और उनके पसंदीदा खलील ब्रो, एक बार फिर मिले.”
रियाना जेनिफर कैंटर (Ricky Ponting Wife Rianna Jennifer Canter), अपने बच्चों एमी, मैटिस और फ्लेचर के साथ खलील से मिलने के बाद बहुत खुश थीं और उन्हें गले मिलते हुए और फिर फोटो भी खिंचवाई. जब खलील सेल्फी ले रहे थे, तो पोंटिंग भी उनके साथ शामिल हो गए.
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1917861123413643557?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
खलील और पोंटिंग की फैमिली के बीच ख़ास रिश्ता
चेन्नई सुपर किंग्स ने खलील अहमद को 4.8 करोड़ रुपये में ख़रीदा था, इससे पहले वह 3 सालों तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले. उस समय दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग थे, जो अब पंजाब में चले गए हैं. इन 3 सालों में खलील और रिकी पोंटिग के परिवार के बीच एक ख़ास रिश्ता सा बन गया, जो इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है.
बेशक उनकी सीएसके टीम IPL 2025 की प्लेऑफ दौड़ से बाहर हो गई है लेकिन खलील अहमद का खुद का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है. उन्होंने 10 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, इकॉनमी 8.85 का रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ राजस्थान रॉयल्स की भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई है. अभी अंक तालिका में टॉप पर मुंबई इंडियंस है, दूसरे स्थान पर आरसीबी और तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है, जिसके कोच रिकी पोंटिंग है. चौथे नंबर पर मौजूद गुजरात टाइटंस अगर आज सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देती है तो वह तालिका में दूसरे स्थान पर आ जाएगी और आरसीबी और पंजाब क्रमश तीसरे और चौथे स्थान पर खिसक जाएंगी.
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Success Comes To Those Who Have Qualities Like…
स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहलेकॉपी लिंकइंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 51 मैच…
02 'प्रवीनकुडु शप्पू' मलयालम भाषा में बनी ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सस्पेंस और थ्रिल…
Hindi NewsNationalKalinga University Suicide Case, UGC Fact Finding Committee KIIT University Nepali Student Suicide; B.Tech…
नई दिल्ली31 मिनट पहलेलेखक: पवन कुमारकॉपी लिंकजस्टिस सूर्यकांत को 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट…
Last Updated:May 03, 2025, 02:45 ISTदेवऋषि के गीत 'सदानीरा' को मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान ने…