India Pakistan tension focus on the defense sector These three stocks are going to make money for investors

भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच निवेशकों की नजरें इन दिनों डिफेंस सेक्टर पर टिकी हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव ने इस सेक्टर के शेयरों को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है. चलिए, आज आपको डिफेंस सेक्टर के उन स्टॉक्स के बारे में बताते हैं जो इस टेंशन भरे माहौल में भी आप पर पैसे की बारिश करा सकते हैं.

डिविडेंड के जरिए होगी जोरदार कमाई

अगर आप उन निवेशकों में से हैं जो डिविडेंड को तवज्जो देते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारत के डिफेंस सेक्टर में कुछ चुनिंदा कंपनियां हैं, जो बेहतर डिविडेंड यील्ड दे रही हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इन कंपनियों में Hindustan Aeronautics, Bharat Forge और Bharat Electronics सबसे आगे हैं.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)

HAL ने FY25 की तीसरी तिमाही में 25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया है, जो पूरे वित्त वर्ष का इकलौता डिविडेंड रहा. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.85 फीसदी रहा है. HAL एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में काम करती है. Mutual funds में HDFC Flexi Cap Fund ने सबसे ज़्यादा निवेश किया है. इसके अलावा इसमें विदेशी निवेशक 12.3 फीसदी और घरेलू संस्थागत निवेशक 8.2 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं.

भारत फोर्ज (Bharat Forge)

भारत फोर्ज का डिविडेंड यील्ड 0.82 फीसदी रहा है और FY25 में कंपनी ने 2.5 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया, जो पूरे साल का एकमात्र भुगतान था. कंपनी फोर्जिंग सेक्टर में काम करती है और इसकी मार्केट वैल्यू 54,126 करोड़ है. इसमें Nippon India Growth Fund ने 1.92 फीसदी हिस्सेदारी (5.44 मिलियन शेयर) 636.49 करोड़ में खरीदी है. हालांकि, FY25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16.4 फीसदी घटकर 212.78 करोड़ रहा.

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)

हाल ही में Nifty 50 में शामिल हुआ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 1.5 प्रति शेयर का डिविडेंड दे चुका है (ex-dividend date- 11 मार्च). कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.75 फीसदी रहा है. BEL भी डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में है और इसकी मार्केट कैप 2.32 लाख करोड़ है. इसमें Nippon India CPSE ETF ने सबसे बड़ा निवेश किया है. इसके अलावा घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 20.9 फीसदी और विदेशी निवेशकों के पास 17.3 फीसदी हिस्सेदारी है. BEL का स्टॉक पिछले एक महीने में 7.44 फीसदी चढ़ा है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

prassidh krishna potm award: प्रसिद्ध कृष्णा प्लेयर ऑफ द मैच, गिल के 74 रन

Last Updated:May 03, 2025, 07:15 ISTSRH vs GT: गुजरात टाइटंस के लिए गिल ने 74…

11 minutes ago

जात‍ि प्रमाणपत्र के ल‍िए नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफ‍िस के चक्‍कर, Online ऐसे बनवाएं; जान लें पूरा प्रोसेस

Last Updated:May 03, 2025, 07:10 ISTचाहे सरकारी नौकरी हो, स्‍कॉलरश‍िप या परीक्षा, जाति प्रमाण पत्र…

15 minutes ago

Indian Air Force Land And Go Drill Ganga Expressway shahjahanpur jaguar Rafale sukhoi india pakistan tension pahalgam terror attack ann

Indian Air Force Land And Go Drill Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार (02 मई)…

17 minutes ago