Gujarat Titans Vs Sunrisers Hyderabad- Fantasy-11 | गुजरात टाइटंस Vs सनराइजर्स हैदराबाद- फैंटेसी-11: IPL 2025 के टॉप रन स्कोरर साई सुदर्शन, चुन सकते हैं कप्तान

22 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 51वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा।

विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर और हेनरिक क्लासन को चुन सकते हैं।

  • जोस बटलर IPL 2025 के खेले 9 मैचों में 168.46 की स्ट्राइक से 406 रन बनाए हैं। जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल है।
  • हेनरिक क्लासन IPL 2025 के खेले 9 मैचों में 156.52 की स्ट्राइक से 288 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर ट्रैविस हेड, शुभमन गिल और साई सुदर्शन को चुन सकते हैं।

  • ट्रैविस हेड IPL 2025 के खेले 8 मैच में 163.51 की स्ट्राइक से 242 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है।
  • शुभमन गिल IPL 2025 के खेले 9 मैच में 156.22 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 389 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल है।
  • साई सुदर्शन IPL 2025 के खेले 9 मैच में 150.00 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 456 रन बनाए हैं। जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल है।

ऑल राउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर अभिषेक शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर को चुन सकते हैं।

  • अभिषेक शर्मा इस सीजन 9 मैचों में 240 रन बनाए हैं। वह एक शतक भी जमा चुके हैं। अब तक 31 चौके और 11 छक्का भी जड़ चुके हैं।
  • वॉशिंगटन सुंदर इस सीजन 4 मैचों में 11.09 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट लिए हैं।

बॉलर्स गेंदबाज के तौर पर पैट कमिंस, हर्षल पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्म्द सिराज के तौर पर चुन सकते हैं।

  • पैट कमिंस IPL 2025 के खेले 9 मैचों में 9.60 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए हैं।
  • हर्षल पटेल IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 9.04 की इकोनॉमी से 13 विकेट लिए हैं।
  • प्रसिद्ध कृष्णा IPL 2025 के खेले 9 मैचों में 7.80 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट लिए हैं।
  • मोहम्मद सिराज IPL 2025 के खेले 9 मैचों में 9.03 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?

साई सुदर्शन को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि अभिषेक शर्मा वाइस कैप्टन चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

hindinewsblogs

Share
Published by
hindinewsblogs

Recent Posts

ecb bans transgender players from womens girls cricket matches after supreme court

प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 2 2025 10:34PMECB शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते…

43 minutes ago

हलगाम हमले को लेकर देश में गुस्से की लहर, जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों ने किया प्रदर्शन

Image Source : PTI मुसलमानों का प्रदर्शन नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा …

55 minutes ago

DII became top investor leaving FII behind Desi power seen in stock market

अगर आप सोचते हैं कि भारतीय शेयर बाजार का रुख सिर्फ विदेशी निवेशक तय करते…

1 hour ago