हाइलाइट्स
नई दिल्ली. आप दिल्ली या आसपास किसी शहर में रहते हैं और किसी दिन आपका अचानक सुबह सुबह जयपुर की कचौड़ी खाने का मन कर जाए तो अपनी इस इच्छा को दबाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जल्द ही दिल्ली से केवल तीन घंटे के अंदर आप जयपुर पहुंच सकेंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दिल्ली जयपुर के बीच आवागमन आसान करने के लिए ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया गया है, जो बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है. मंत्रालय के अनुसार इसी माह इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
मौजूदा समय दिल्ली से जयपुर का सफर 280 किमी. पूरा करने में 5 घंटे के करीब समय लग जाता है. एनएच 8 वाहन चालकों के लिए अच्छा विकल्प है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय आने जाने में लगने वाले समय को कम करने के लिए ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है. खास बात यह है कि इससे दिल्ली जयपुर के बीच की दूरी तो केवल 20 किमी. कम होगी, लेकिन समय में करीब दो घंटे की बचत होगी. यानी जयपुर केवल 3 तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा.
जानें इसका रूट
यह लिंक एक्सप्रेसवे जयपुर में रिंग रोड के पास बगराना से निकलता है. दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे से पहले श्यामसिंहपुरा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस से कनेक्ट हो रहा है. बगराना में रिंग रोड से कनेक्टिंग और कोलवा में रेलवे ट्रैक के ऊपर पुल का निर्माण पूरा हो चुका है. ट्रायल का काम भी शुरू हो चुका है, इसलिए संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस महीने में इसको शुरू कर दिया जाएग.
1368 करोड़ रुपये में तैयार हुआ
जयपुर-बांदीकुई के बीच बन रहे लिंक एक्सप्रेसवे की लागत 1368 करोड़ है. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से जयपुर से बांदीकुई पहुंचने में सिर्फ 30 मिनट लगेंगे. हालांकि यह तय डेडलाइन में तैयार नहीं हो पाया है. निर्माण की डेडलाइन नवंबर 2024 थी. लेकिन पिछले साल राजस्थान में भारी बारिश के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हुआ. इस वजह से तय समय में पूरा नहीं हो पाया है.
जानें इसकी खासियत
जयपुर-बांदीकुई के बीच लिंक एक्सप्रेसवे पर 5 इंटरचेंज पॉइंट बनाए गए हैं. इन्हीं से यात्री एक्सप्रेसवे पर चढ़-उतर सकेंगे. अगर बांदीकुई जाना है तो भेड़ोली पर उतरना होगा. श्यामसिंहपुरा इंटरचेंज से वाहन सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जा सकेंगे. यहां से दिल्ली पहुंच सकते हैं.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने…
Last Updated:May 02, 2025, 21:05 ISTबॉलीवुड एक्टर बोनी कपूर और अनिल कपूर की मां निर्मल…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Saturday (3 May 2025), Daily Zodiac…
Image Source : PTI CWC पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए बर्बर आंतकी हमले को…
कोलंबो26 मिनट पहलेकॉपी लिंकविमेंस वनडे ट्राई सीरीज में श्रीलंका ने पहला मैच जीता। टीम पॉइंट्स…
Image Source : PTI साई सुदर्शन साई सुदर्शन इस वक्त जिस तरह के फार्म में…