भारत, चीन, बांग्लादेश, अमेरिका, पाकिस्तान, रूस समेत अधिकतर देशों में समर वेकेशन मिलती है (Summer Vacation 2025). इस दौरान बच्चे इंटर्नशिप, ऑनलाइन कोर्स या एक्सट्रा करिकलुर एक्टिविटीज के जरिए खुद को व्यस्त रखते हैं. कई स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के लिए खास होमवर्क दे दिया जाता है, जिससे बच्चों का पढ़ाई-लिखाई से दिमाग न हटे. जानिए भारत के साथ ही और कहां-कहां 40 से ज्यादा दिनों की समर वेकेशन होती है.
General Knowledge: दुनियाभर में कब होती है समर वेकेशन?
विभिन्न देशों में गर्मी की छुट्टियों (समर वेकेशन) की अवधि अलग-अलग होती है, जो स्कूल सिस्टम, वहां के क्लाइमेट और सांस्कृतिक परंपराओं पर निर्भर करती है. नीचे कुछ प्रमुख देशों और उनकी गर्मी की छुट्टियों की सामान्य अवधि दी गई है (जहां मई-जून से गर्मी शुरू होती है):
Summer Vacation in India: भारत में गर्मी की छुट्टी
उत्तर भारत में गर्मी के कारण मई-जून में स्कूल बंद रहते हैं, लेकिन दक्षिण भारत के कई राज्यों में अप्रैल-मई की बीच छुट्टियां होती हैं.
अवधि: 6-8 हफ्ते (लगभग 40-60 दिन)
समय: मई की शुरुआत से जून के अंत तक (कुछ क्षेत्रों में जुलाई की शुरुआत तक)
यह भी पढ़ें- भारत और पाकिस्तान के स्कूल सिलेबस में क्या अंतर है? समझिए पूरा सिस्टम
USA School Summer Vacation: संयुक्त राज्य अमेरिका में गर्मी की छुट्टी
अमेरिका में गर्मी की छुट्टियों की अवधि राज्य और स्कूल डिस्ट्रिक्ट के आधार पर अलग-अलग होती है. समर वेकेशन विंटर और स्प्रिंग ब्रेक से ज्यादा होती है.
अवधि: 8-12 हफ्ते (लगभग 60-90 दिन)
समय: मई के अंत या जून की शुरुआत से अगस्त के मध्य या सितंबर की शुरुआत तक.
Canada School Summer Vacation: कनाडा में गर्मी की छुट्टी
कनाडा में भी प्रांतों के आधार पर गर्मी की छुट्टियों के समय और अवधि में थोड़ा-थोड़ा अंतर हो सकता है. आमतौर पर स्कूल 2 महीने बंद रहते हैं.
अवधि: 8-10 सप्ताह (लगभग 60-70 दिन)
समय: जून के अंत से अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत (लेबर डे) तक.
UK School Summer Vacation: यूनाइटेड किंगडम में गर्मी की छुट्टी
यूके यानी यूनाइटेड किंगडम में मई-जून में छोटी हाफ-टर्म छुट्टियां (1 सप्ताह) होती हैं, लेकिन मुख्य समर वेकेशन जुलाई-अगस्त में होती है.
अवधि: 6-8 सप्ताह (लगभग 40-56 दिन)
समय: जुलाई के मध्य से अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत तक.
China School Summer Vacation: चीन में गर्मी की छुट्टी
प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में लंबी छुट्टियां होती हैं, लेकिन चीन की यूनिवर्सिटी में समर वेकेशन की अवधि कम हो सकती है.
अवधि: 8-10 हफ्ते (लगभग 60-70 दिन)
समय: जून के अंत या जुलाई की शुरुआत से अगस्त के अंत तक.
यह भी पढ़ें- 6 साल का बच्चा भी बन जाएगा AI का मास्टर, चीन ने बना लिया टॉप लेवल का प्लान
Japan School Summer Vacation: जापान में गर्मी की छुट्टी
जापान के स्कूलों में मई में गोल्डन वीक (4-7 दिन) होता है, लेकिन मुख्य समर वेकेशन जुलाई-अगस्त में होती है. यहां विंटर ब्रेक कम दिनों का होता है.
अवधि: 6-8 हफ्ते (लगभग 40-50 दिन)
समय: जुलाई के मध्य से अगस्त के अंत तक.
Pakistan School Summer Vacation: पाकिस्तान में गर्मी की छुट्टी
पड़ोसी देश पाकिस्तान में गर्मी के कारण मई-जून में स्कूल बंद रहते हैं; कुछ क्षेत्रों में समर वेकेशन की अवधि लंबी भी हो सकती है.
अवधि: 8-10 हफ्ते (लगभग 60-70 दिन)
समय: मई की शुरुआत से जुलाई के मध्य या अंत तक.
Bangladesh School Summer Vacation: बांग्लादेश में गर्मी की छुट्टी
भारत के दूसरे पड़ोसी देश बांग्लादेश में गर्मी और मॉनसून के कारण ज्यादातर स्कूलों में छुट्टियां मई में शुरू होती हैं.
अवधि: 6-8 सप्ताह (लगभग 40-60 दिन)
समय: मई से जून या जुलाई की शुरुआत तक.
मध्य पूर्व (सऊदी अरब, यूएई) में गर्मी की छुट्टी
मध्य पूर्व के देशों में गर्मी बहुत ज्यादा पड़ती है. इन देशों में अत्यधिक गर्मी के कारण लंबी छुट्टियां होती हैं, खासकर स्कूलों में.
अवधि: 10-12 हफ्ते (लगभग 70-90 दिन)
समय: जून की शुरुआत से अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत तक.
Russian School Summer Vacation: रूस में गर्मी की छुट्टी
रशियन वेबसाइट www.expatica.com के अनुसार, यहां के ज्यादातर स्कूलों में समर ब्रेक 3 महीनों का रहता है. सेमेस्टर स्कूल और इंटरनेशनल स्कूलों में छुट्टियों में अंतर हो सकता है.
अवधि: तीन महीने
समय: 30 मई से 31 अगस्त 2025
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के स्कूलों में क्या पढ़ाया जा रहा है? जिन्ना को बनाया हीरो, भारत का जिक्र ही नहीं
बात पते की
1- दक्षिणी गोलार्ध के देशों (जैसे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका) में गर्मी दिसंबर-जनवरी में होती है और समर वेकेशन भी उसी समय 6-8 हफ्तों की होती है.
2- छुट्टियों की अवधि स्कूल (सरकारी/निजी/इंटरनेशनल), क्षेत्र और शैक्षणिक कैलेंडर के आधार पर अलग हो सकती है.
3- कुछ देशों में गर्मी की छुट्टियां सिर्फ स्कूलों के लिए होती हैं, जबकि विश्वविद्यालयों या कार्यालयों में अलग व्यवस्था हो सकती है.
3 मिनट पहलेकॉपी लिंकदीया मिर्जा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,…
Last Updated:May 03, 2025, 11:14 ISTFamous Street Food In Aligarh: अगर आप चटपटी और मसालेदार…
Coconut Water in Sugar : नारियल पानी को अक्सर नैचुरल एनर्जी ड्रिंक का नाम दिया…
Image Source : INDIA TV अर्जुन टैंक पाकिस्तानी सेना में खौफ भरने के लिए काफी…
Pakistan Army Chief Asim Munir: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए…
<p>टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. मार्केट कैप यानी बाज़ार पूंजीकरण…