हरियाणा में मौसम: गुरुग्राम में 68 MM बारिश, चंडीगढ़ में 7 डिग्री लुढ़का गिरा पारा, जगह-जगह सड़कों में भरा पानी

Last Updated:

Haryana Rains: गुरुग्राम में बारिश के बाद प्रशासन के दावे पानी-पानी हो गए और गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन सड़कों पर पानी भर गया. नर्सिंगपुर में सर्विस लाइन पर जलभराव से ट्रैफिक बाधित हो गया.

हरियाणा के झज्जर में बारिश के चलते सड़कों पर भरा पानी.

चंडीगढ़. उत्तर भारत में बारिश की वजह से जहां गर्मी से राहत मिली है. वहीं, कई जगह लोगों की परेशानी भी बड़ी है. हरियाणा के कई जिलों में बीती रात को बारिश के बाद सुबह भी बरसात हुई है. बारिश की वजह से कई जगह जलभराव भी देखने को मिली है. वहीं, मंडियों में किसानों के गेहूं भीगने की भी खबरें हैं.

जानकारी के अनुसार, अंबाला में शुक्रवार सुबह तेज बरसात हुई. इसी तरह, सिरसा में मौसम ने करवट ली और बारिश के साथ तेज हवा से मौसम ठंडा हो गया. बीते 12 घंटे में हरियाणा के झज्जर में सबसे अधिक 68 एमएम बरसात देखने को मिली है. इसके अलावा, गुरुग्राम में 44 एमएम, हिसार 40, चंडीगढ़ 15 एमएम, रोहतक 16, फरीदाबाद के भोपानी में 29 एमएम पानी बरसा है. इसके अलावा, करनाल, अंबाला, सहित अन्य कुछ इलाकों में बारिश से मौसम ठंडा हो गया.

देश की राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में सुबह सवेरे आई तेज आंधी और बरसात से लोगों को काफी परेशानी हुई. एक तरफ जहां तेज आंधी की वजह से कई जगह पेड़ टूट कर गिर गए, जिसकी वजह से रास्ते भी बंद हो गए. वहीं, दूसरी तरफ तेज बरसात ने प्रशासन के जल निकासी के दावों की पोल खोल कर रख दी. शहर के झज्जर रोड, मेन दिल्ली रोहतक रोड पर पानी भरा हुआ दिखाई दिया तो देव नगर, पटेल नग,र छोटू राम नगर समेत कई निचले इलाकों में जल भराव की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं तेज आंधी और बरसात की वजह से शहर भर की बत्ती भी गुल हो गई.

हरियाणा में कहां कहां हुई बारिश.

अल सुबह तेज आंधी और बरसात की वजह से लोगों के रोजमर्रा की कार्य प्रभावित हुए. सुबह सवेरे स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं कामकाजी लोगों को घरों से दफ्तरों तक जाने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बहादुरगढ़ शहर की मुख्य सड़कों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. वाहन चालकों को इससे काफी परेशानी हुई. इतना ही नहीं शहर के निचले इलाकों में स्थित रिहायशी कॉलोनियों की गलियों में पानी भरने के कारण लोगों का घरों से भी निकलना मुश्किल हो गया.

.
अल सुबह तेज आंधी और बरसात की वजह से लोगों के रोजमर्रा की कार्य प्रभावित हुए.

तीन दिन बारिश के आसार

चंडीगढ़ के मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बारिश की वजह से गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को पारा 6.8 डिग्री तक गिरा है.  मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन तक हरियाणा में ऐसे ही मौसम खराब रहेगा और 50 किमी की रफ्तार से आंधी चलेगी.

homeharyana

राहत के साथ आफत: गुरुग्राम में 68MM बरसात, 7 डिग्री तक गिरा पारा

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

साई सुदर्शन का बहुत बड़ा ​कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त

Image Source : PTI साई सुदर्शन साई सुदर्शन इस वक्त जिस तरह के फार्म में…

35 minutes ago

सोना 1,080 रुपये चढ़कर 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 1,600 रुपये उछली

विदेशों में मजबूत रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से शुक्रवार को राष्ट्रीय…

47 minutes ago

mumbai indians will going to be champion in ipl 2025 this coincidence indicates

पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस इस आईपीएल 2025 में लगातार कमाल कर रही…

50 minutes ago

ITR भरने से पहले इन सेक्शन के बारे में जरूर जान लें… 80C, 80D, 24B पर खास ध्यान दें

<p style="text-align: justify;">इनकम टैक्स विभाग ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए ITR-1 और ITR-4 फॉर्म…

56 minutes ago