हाइलाइट्स
नई दिल्ली: संगीतकार और लेखक देवऋषि एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह है उनका नया गीत ‘सदानीरा’, जिसे आवाज दी है बॉलीवुड के मशहूर गायक शान ने. गीत भोपाल में आयोजित हुए एक खास इवेंट में लॉन्च हुआ,सजहां कई संत, आध्यात्मिक गुरु और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. लेकिन ये सिर्फ एक गीत नहीं है — ‘सदानीरा’ एक बड़े डॉक्यूमेंट्री प्रोजेक्ट की शुरुआत है, जिसका मकसद है भारत की ऐतिहासिक और विलुप्त होती नदियों की कहानी को दुनिया के सामने लाना है.
संगीत और सिनेमा से जुड़े देवऋषि का नया मिशन
देवऋषि ना केवल इस प्रोजेक्ट के लेखक और संगीतकार हैं, बल्कि इसके निर्माता और विचारक भी हैं. उनके इस अभियान में साथ दे रहे हैं साउथ इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर भरत चौधरी, जिनके साथ मिलकर वह पूरे भारत की अहम नदियों पर डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाएंगे. इन फिल्मों में दिखाया जाएगा कि कौन-कौन सी नदियां विलुप्त हो चुकी हैं, कौन सी खतरे में हैं और उन्हें कैसे बचाया जा सकता है. ये सब आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दोनों नजरिये से पेश किया जाएगा.
जल्द आएगी ‘सदानीरा’ पर पुस्तक
‘सदानीरा’ गीत के साथ ही इसी नाम से देवऋषि की एक पुस्तक भी लॉन्च होने वाली है, जिसका लोकार्पण जल्द ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. यह किताब भारत की नदियों की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक विरासत को सामने लाएगी.
जब संगीत से जुड़ता है मैसेज
देवऋषि इससे पहले भी वैदिक मंत्रों और नाद योग पर आधारित कई संगीत प्रोजेक्ट कर चुके हैं. उनका मानना है कि संगीत सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और जगाने का जरिया भी है. ‘सदानीरा’ गीत इसकी मिसाल है, जिसमें नदियों की पुकार को सुरों में पिरोया गया है. देवऋषि का यह ‘सदानीरा प्रोजेक्ट’ मध्यप्रदेश सरकार के ‘गंगाजल संवर्धन अभियान’ से भी जुड़ने जा रहा है. मुख्यमंत्री से इस संबंध में चर्चा भी हो चुकी है और उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट सरकारी स्तर पर भी समर्थन पाएगा.
Last Updated:May 03, 2025, 16:52 ISTआरसीबी और सीएसके मैच पर बारिश का साया है. दोनों…
01 शादी विवाह का सीजन चल रहा है. इस दौरान वर वधु के घर में…
1/19: पुरुषों के लिए: 21 से 25 साल तक के लोगों के लिए बीपी SBP…
अपडेटेड May 3rd 2025, 16:29 IST Shubman Gill: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच…
ANIसैनी ने कहा कि हरियाणा को 10.67 एमएएफ पानी दिया गया है, जबकि उसे 12.55…
ANIपाकिस्तान ने शनिवार को घोषणा की कि उसने 450 किलोमीटर की दूरी तक सतह से…