Bangladesh former army officer advice to Muhammad Yunus said If India attacks Pakistan then capture North East Pahalgam Attack

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लिए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसी बीच बांग्लादेश के रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर मेजर जनरल एएलएम फजलुर रहमान का विवादित बयान सामने आया है.

बांग्लादेश राइफल्स के पूर्व प्रमुख और मोहम्मद यूनुस के खास सिपाहसलार फजलुर रहमान ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो हमें इस मौके का फायदा उठाते हुए नॉर्थ ईस्ट पर कब्जा कर लेना चाहिए. बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर जनरल एएलएम फजलुर रहमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि हमें चीन के साथ ज्वाइंट मिलिट्री सिस्टम को लेकर बातचीत शुरू करनी चाहिए. 

यूनुस सरकार ने फजलुर रहमान को पिछले साल ही एक संगठन का प्रमुख नियुक्त किया था. बांग्लादेश के पिलखाना में 2009 में हुए नरसंहार में 74 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 57 आर्मी ऑफिसर थे. इस मामले की दोबारा जांच करने के लिए 7 सदस्यों वाले स्वतंत्र आयोग का रहमान को प्रमुख बनाया गया है. इस घटना को बांग्लादेश राइफल विद्रोह, पिलखाना त्रासदी और पिलखाना नरसंहार के नामों से भी जाना जाता है.

(ये एक ब्रेकिंग खबर है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.)

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts