Categories: मनोरंजन

after Pahalgam terror attack Pakistan stops airing Indian songs on FM radio stations | पाकिस्तान ने भारतीय गानों पर लगाई पूरी तरह रोक: कलाकारों पर बैन के बाद लिया फैसला, पाक मंत्री बोले- राष्ट्रीय एकता के लिए जरूरी कदम

1 घंटे पहले
  • कॉपी लिंक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर दिया गया है। इसके साथ ही भारत में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इस कार्रवाई से नाराज होकर अब पाकिस्तान ने भी भारतीय गानों पर रोक लगा दी है।

पाकिस्तान ने गुरुवार, 1 मई को अपने एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों का प्रसारण रोक दिया है। इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA ) के महासचिव शकील मसूद ने दी। उन्होंने कहा, ‘PBA ने देशभर में पाकिस्तानी एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों के प्रसारण को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA ) के फैसले की सराहना की है। PBA को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा, ‘PBA का यह देशभक्ति से प्रेरित कदम बेहद सराहनीय है और यह पूरे देश की सामूहिक भावना को दर्शाता है।’

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के एफएम स्टेशनों पर भारतीय गानों पर प्रतिबंध लगाना इस बात का प्रतीक है कि ऐसे कठिन समय में हम सभी राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने और अपने मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुट हैं।

बता दें, पाकिस्तानियों के बीच भारतीय गानों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। खासतौर पर लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे गायकों के गाने काफी लोकप्रिय हैं। इतना ही नहीं इनके गानों को यहां रोजाना तौर पर एफएम रेडियो स्टेशन प्रसारण किया जाता था।

इन पाक कलाकारों को किया गया बैन

भारत में रिस्ट्रिक्ट होने वाले पाकिस्तानी सेलेब्स में माहिरा खान, हानिया आमिर, अली जफर, माया अली, आयजा खान, सजल अली, इकरा अजीज, सनम सईद के नाम शामिल हैं। बता दें कि माहिरा खान, अली जफर, सजल अली बॉलीवुड में काम कर चुके हैं। सजल अली ने श्रीदेवी की फिल्म मॉम में उनकी बेटी का रोल प्ले किया था।

————

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

भारत में पाक कलाकारों पर गिरी गाज:लीगल रिक्वेस्ट के चलते माहिरा-हानिया समेत कई पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में ब्लॉक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भले ही भारत में सभी पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया है। हालांकि कई इंडियन न सिर्फ पाकिस्तानी ड्रामा पसंद करते हैं बल्कि पाकिस्तानी एक्टर्स को सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं। उन फैंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि अब से कोई भी इंडियन यूजर, किसी पाकिस्तानी सेलेब्स का सोशल मीडिया अकाउंट नहीं देख सकेगा। पूरी खबर पढे़ं..

खबरें और भी हैं…

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Pakistan army chief asim munir in panic due to India strict action after the Pahalgam terror attack military worried due to suspension of Indus Water Treaty

Pakistan Army Chief Asim Munir: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए…

27 minutes ago

चीन ने बदल दिया गेम, Apple फिर हुआ सबसे ऊपर, NVIDIA को झटका, जानिए भारत का TCS कहां है?

<p>टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. मार्केट कैप यानी बाज़ार पूंजीकरण…

29 minutes ago

IPL 2025 Orange Cap | Purple Cap: साईं सुदर्शन के पास ऑरेंज कैप, पर्पल कृष्णा के पास

Last Updated:May 03, 2025, 10:47 ISTIPL 2025 Orange And Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग 2025…

32 minutes ago