फाइल फोटो
अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) के मजबूत तिमाही नतीजों के बाद आज यानी 2 मई को इसके शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी है। कंपनी का शेयर 62.40 रुपए (5.13%) 1,278 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
गुरुवार को जारी नतीजों के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में 8,770 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के मुकाबले 21.81% ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 7,200 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
वहीं कंपनी को 3,014 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफा हुआ। सालाना आधार (2024 के जनवरी-मार्च) पर यह 47.74% ज्यादा रहा। वहीं, पिछली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर के मुकाबले यह 20% बढ़ा है।
रेवेन्यू 6.58% बढ़कर ₹8,488 करोड़ चौथी तिमाही (Q4FY25) में अडाणी पोर्ट्स ने संचालन (प्रोडक्ट-सर्विस बेचकर) 8,488 करोड़ रुपए का राजस्व यानी रेवेन्यू जनरेट किया। पिछले साल के जनवरी-मार्च के मुकाबले यह 6.58% बढ़ा है। जनवरी-मार्च 2024 में कंपनी ने 7,964 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।
चौथी तिमाही (Q4FY25) में अडाणी पोर्ट्स ने संचालन (प्रोडक्ट-सर्विस बेचकर) 8,488 करोड़ रुपए का राजस्व यानी रेवेन्यू जनरेट किया। पिछले साल के जनवरी-मार्च के मुकाबले यह 6.58% बढ़ा है। जनवरी-मार्च 2024 में कंपनी ने 7,964 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।
1 साल में 4% से ज्यादा गिरा कंपनी का शेयर अडाणी पोर्ट्स का शेयर एक साल पहले यानी 1 मई 2024 को 1,338 रुपए पर था। जो अब 1,278 रुपए पर है। यानी इसके शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट रही। वहीं बीते 6 महीनों में कंपनी के शेयर में 5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।
Hindi NewsBusinessGold Price Today (3 May 2025); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai…
Last Updated:May 03, 2025, 10:45 ISTGold Rate- सोने की कीमत में 'शुक्रवार को गिरावट आई…
Last Updated:May 03, 2025, 10:42 ISTकांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान के बाद राजनीतिक…
Sambit Patra Reaction Charanjit Singh Channi Statement: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज (3 मई)…
Retro Box Office Collection Day 2: तमिल सुपरस्टार सूर्या की ‘रेट्रो’ साल की मच अवेटेड…
Last Updated:May 03, 2025, 10:15 ISTCSK VS RCB, IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग…