हाइलाइट्स
Microsoft Skype Shutting Down: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म Skype को बंद करने की घोषणा की है.5 मई 2025 से Skype काम करना बंद कर देगा. इसके बंद होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. कंपनी का मानना है कि उसे अब वीडियो-कॉलिंग प्लेटफॉर्म स्काइप की जरूरत नहीं है. बता दें कि कंपनी ने साल 2000 में इस प्लेटफॉर्म को शुरू किया था और तब ये पहली वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म बना था. दरअसल, कंपनी Microsoft Teams पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहती है.
हालांकि, टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप को रातों-रात बंद करने का फैसला नहीं किया और इसे बंद करने की घोषणा उसने सबसे पहले इस साल की शुरुआत में की गई थी. अगर आप स्काइप पर हैं और अब ये सोच रहे हैं कि अब आगे क्या करना है, तो आपको यहां हम बता रहे हैं कि आप अपने डेटा और चैट को कहां सेव कर सकते हैं.
Skype सब्सक्राइबर्स का क्या होगा
यह परिवर्तन मुफ्त और सशुल्क Skype यूजर्स दोनों को प्रभावित करेगा, लेकिन Skype for Business को प्रभावित नहीं करेगा. Microsoft नए ग्राहकों को सशुल्क Skype सुविधाएं प्रदान करना बंद कर देगा, जिसमें Skype क्रेडिट और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कॉल करने और प्राप्त करने के लिए मेम्बरशिप शामिल हैं. हालांकि, मौजूदा ग्राहक अपने मौजूदा क्रेडिट और एक्टिव मेम्बर्स का उपयोग अपने अगले रीन्यूअल साइकल के खत्म् होने तक जारी रख सकते हैं.
Microsoft Teams पर कर सकते हैं स्विच
Microsoft का कहना है कि Skype यूजर्स Teams पर माइग्रेट कर सकते हैं और ऐसा करने में उन्हें किसी भी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि उनकी मौजूदा Skype ID का उपयोग लॉग इन करने और चैट और कॉन्टैक्टस को आसानी से ट्रांसफर करने के लिए किया जा सकता है. हालांकि, दोनों प्लेटफॉर्म में समान सुविधाएं हैं जिनमें वन-ऑन-वन और ग्रुप कॉल, मैसेजिंग और फाइल शेयरिंग शामिल हैं.
नई दिल्ली31 मिनट पहलेलेखक: पवन कुमारकॉपी लिंकजस्टिस सूर्यकांत को 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट…
Last Updated:May 03, 2025, 02:45 ISTदेवऋषि के गीत 'सदानीरा' को मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान ने…
नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी NSA किसी भी देश के लिए बड़ा अहम पद…
Hindi NewsNationalDigha Temple Dispute, Odisha Government Bengal Digha Jagannath Dham Name Controversy | Odisha Puri…
NIA action in Punjab : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार (1 मई) को पंजाब…
Photo:FILE रेटिंग एजेंसी ने कहा कि हमारे बुनियादी पूर्वानुमानों के लिए जोखिम काफी निगेटिव बने…