हाइलाइट्स
Samsung Galaxy S25 Edge Launch Date and Feature: अगर आपको बेहद स्लिक और पतला फोन पसंद आता है, लेकिन मन मुताबिक कोई फोन नहीं मिल पा रहा है तो समझ लें कि Samsung आपकी इस मुराद को पूरी करने वाला है. सैमसंग इसी महीने अपना Samsung Galaxy S25 Edge फोन लॉन्च करने जा रहा है. इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे पतला एंड्राॅयड फोन है.
हालांकि सैमसंग अपने Galaxy S25 Edge फोन को सबसे पहले चीन और दक्षिण कोरियाई में लॉन्च करेगा और उसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. चीन और कोरिया में Samsung Galaxy S25 Edge फोन की बिक्री 23 मई को और भारत में 30 मई को इसकी लॉन्चिंग होगी. टेक कंपनी ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में इस स्मार्टफोन को टीज करने के बाद लॉन्च डेट की पुष्टि की है, जो इस महीने होने वाला है.
बेहद पतला होगा ये फोन
लीक्स के अनुसार, Samsung Galaxy S25 Edge की मोटाई सिर्फ 5.8mm होगी, जिससे यह दुनिया का सबसे पतला एंड्रॉइड स्मार्टफोन बन जाएगा. सैमसंग ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में इस डिवाइस की एक झलक दिखाई थी, जिसमें प्रीमियम डिजाइन और Galaxy S25 Ultra जैसी पावरफुल कैमरा सेटअप की ओर इशारा किया गया था.
लॉन्च की तारीख
टिप्स्टर इवान ब्लास के अनुसार, सैमसंग आधिकारिक तौर पर Galaxy S25 Edge को 13 मई को लॉन्च करेगा. “Beyond Slim” टैगलाइन के साथ एक पोस्टर लीक हुआ है, जो इस बात को और मजबूत करता है कि यह एक पतला और नाजुक डिवाइस होगा.
चीन और दक्षिण कोरिया में इसकी बिक्री 23 मई को शुरू होगी. जबकि भारत, अमेरिका और अन्य बाजारों में 30 मई को इसकी लॉन्चिंग होगी.
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स Galaxy S25 Ultra की तरह
Samsung Galaxy S25 Edge में 200MP का प्राइमरी कैमरा होगा, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर पीछे की तरफ होगा. डुअल रियर कैमरा सेटअप वर्टिकली अलाइन्ड होगा और इसके साथ एक LED फ्लैश भी होगा. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए, डिवाइस में 12MP का फ्रंट कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ होगा, जो शार्प शॉट्स और स्थिर वीडियो का वादा करता है.
स्पेसिफिकेशन और फीचर
फोन में 6.6-इंच का OLED डिस्प्ले है. ये Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस है. इसमें 12GB तक की रैम है. फोन में 512GB तक की स्टोरेज है और 3,900mAh की बैटरी. इसके साथ 25W फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग हो सकता है.इसमें Android 15 के साथ One UI 7 है. फोन की मोटाई सिर्फ 5.8mm है. Galaxy S25 Edge दो प्रीमियम फिनिश में उपलब्ध होगा – एक टाइटेनियम सिल्वर और दूसरा टाइटेनियम जेट ब्लैक.
Creative Commonपुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल राजीव को अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे…
मुंबई13 मिनट पहलेकॉपी लिंकरिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹2.69 लाख…
Last Updated:May 03, 2025, 18:30 ISTराशिद खान ने शुभमन गिल की कप्तानी की खूब तारीफ…
पहले दे रहे थे परमाणु हमले की धमकी, जब भारत ने दिखाए तेवर तो सहम…
CNN name, logo and all associated elements ® and © 2024 Cable News Network LP,…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 3 2025 6:13PMअब संजू सैमसन की वापसी पर बड़ा…