हाइलाइट्स
नई दिल्ली. हमारे देश की सड़कों पर मवेशी बेखौफ घूमते हैं. गांव हो या शहर, लोकल सड़क हो या हाइवे, लावारिस सांड और सांड उन पर विचरते रहते हैं. लावारिस पशु न केवल वाहन चालकों के लिए परेशानी बन गए हैं, बल्कि अब ये जानलेवा खतरा भी बनते जा रहे हैं. गाय, बैल और सांड जैसे भारी-भरकम जानवर कहीं भी अचानक गाड़ी के सामने आ जाते हैं और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. ऐसे हादसों में गाड़ी को तो भारी नुकसान होता ही है, वाहन सवारों की जान तक चली जाती है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर गाय या सांड से टकराकर अगर गाड़ी डैमेज हो जाए तो क्या इंश्योरेंस कंपनी गाड़ी को हुए नुकसान की भरपाई करती है?
ऐसे मामलों में इंश्योरेंस कंपनी क्लेम देगी या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन सी बीमा पॉलिसी ले रखी है. अगर आपने अपनी गाड़ी की थर्ड पार्टी बीमा पॉलिसी करवा रखी है तो बीमा कंपनी आपको बीमा क्लेम नहीं देगी. लेकिन अगर अगर आपने अपनी गाड़ी के लिए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी ली है, तो राहत की बात है. क्योंकि इस पॉलिसी में जानवरों से हुए नुकसान को कवर किया जाता है.
इसका मतलब है कि अगर आपकी कार किसी गाय, बैल या सांड से टकरा जाती है और नुकसान होता है, तो इंश्योरेंस कंपनी आपको क्लेम देगी. यानी ठीक कराने में जो खर्चा होगा, उसकी भरपाई आपकी पॉलिसी से हो जाएगी. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में सिर्फ दूसरे व्यक्ति या वाहन को हुए नुकसान को कवर किया जाता है. आपकी खुद की गाड़ी को जो नुकसान होता है, वो इस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता.
हमेशा कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी ही लें
अगर आपको इस तरह के नुकसान से बचना है तो कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी ही खरीदनी चाहिए. ये पॉलिसी कार को प्राकृतिक आपदा, चोरी या आग से हुए नुकसान की भी भरपाई करती है. कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी में छोटे जानवर जैसे चूहे, बिल्ली और कुत्ते द्वारा किए जाने वाले नुकसान को भी कवर किया जाता है. इस पॉलिसी में लगभग सभी तरह के नुकसान कवर हो जाते हैं.
पॉलिसी खरीदते समय रखें ध्यान
कार के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय ध्यान रखें की पॉलिसी में किन चीजों को कवर किया जा रहा है. आप कई कंपनियों की पॉलिसी को कम्पेयर कर सकते हैं. जहां आपको बेहतर कवर के साथ कम प्रीमियम चुकाना पड़े वहीं से पॉलिसी लें. व्हीकल इंश्योरेंस लेते समय यह भी देखें रखें कि कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो कितना है. सभी तरह से संतुष्ट होने पर ही अंतिम फैसला लें.
Last Updated:May 03, 2025, 20:33 ISTMango variety: आपने दुनिया के सबसे खूबसूरत और मीठे आम…
19 मिनट पहलेकॉपी लिंकसिंगर सोनू निगम पर कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के…
<p style="text-align: justify;">अगर आप आने वाले दिनों में लुफ्थांसा, ब्रिटिश एयरवेज, SWISS या ITA एयरवेज…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 3 2025 8:05PMकगिसो रबाडा ने पिछले महीने गुजरात टाइटंस…
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा। पाकिस्तान के…
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने…