Elon Musk on WSJ Report: एलन मस्क को लेकर मीडिया में खबर आई की दुनिया की सबसे बड़ी इलैक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला अब इस पद के लिए किसी नए सीईओ की तलाश कर रही है. वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट में दावा किया गया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने एलन मस्क की जगह अब नए सीईओ की तलाश शुरू कर दी है. इस रिपोर्ट में आगे ये भी सूत्रों के हवाले से बताया गया कि एलन मस्क को पद से रिप्लेस करने के लिए कंपनी की तरफ से कई एग्जक्यूटिव सर्च फर्म्स से संपर्क साधा गया है.
एलन मस्क को टेस्ला के सीईओ पद से हटाए जाने की खबर ऐसे वक्त पर आयी है जब उनकी व्हाइट हाउस में बढ़ती भागीदारी और टेस्ला के स्टॉक मूल्य में आ रही गिरावट कंपनी के सामने एक बड़ी चिंता है. गिरती बिक्री और मुनाफे के कारण टेस्ला के भीतर तनाव बढ़ रहा है. यह तनाव एलन मस्क की तरफ से वाशिंगटन, डी.सी. में अपना अधिकांश समय बिताने के कारण भी है.
रिपोर्ट को मस्क ने बताया झूठ
हालांकि, टेस्ला से खुद को हटाए जाने की मीडिया रिपोर्ट पर एलन मस्क ने खुद जवाब दिया है. मस्क ने सोशल मीडिया के अपने एकाउट एक्स पर लिखा- यह “नैतिकता का घोर उल्लंघन” है. इसके साथ ही, उन्होंने वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) को “जानबूझकर झूठा लेख प्रकाशित करने” के लिए आलोचना की और कहा कि टेस्ला के बोर्ड ने पहले लेख में किए गए दावों का खंडन किया था.
टेस्ला के चेयरमैन Robyn Denholm ने एलन मस्क की बातों का पुरजोर समर्थन करते हुए मीडिया रिपोर्ट को गलत करार दिया है. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के लिए एलन मस्क ने जोरदार कैंपेन किया था. इसके बाद उन्हें व्हाइट हाउस में विशेष भूमिका दी गई.
कंपनी का लगातार गिर रहा मुनाफा
Demholm ने कहा- इससे पहले आयी मीडिया रिपोर्ट्स में ये झूठा दावा किया गया कि टेस्ला बोर्ड ने रिक्रूटमेंट फर्म से संपर्क किया है ताकि कंपनी के नए सीईओ की खोज की जा सके. ये दावा पूरी तरह से गलत है और ये रिपोर्ट पब्लिश होने से पहले ही मीडिया को बताया जा चुका है. उन्होंने कहा कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और कंपनी बोर्ड पूरी तरह से इस बात को लेकर आश्वस्त है कि ग्रोथ प्लान पर टेस्ला आगे बढ़ेगी.
गौरतलब है कि मीडिया की ये रिपोर्ट ऐसे वक्त पर आयी है जब टेस्ला पर भारी दबाव है. ट्रंप प्रशासन में DOGE (यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी) के हेड की भूमिका का लेकर विरोध के बीच साल दर साल मुनाफा 71 प्रतिशत तक कम हो गया है और पहली तिमाही में कमाई 9 फीसदी घट गई है.
Last Updated:May 16, 2025, 18:16 ISTमोना सिंह ने मुंबई के अंधेरी में 'कोना-कोना' रेस्तरां खोला…
वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का अनावरण किया गया। भारतीय वनडे पुरुष क्रिकेट टीम…
भारत के साथ टकराव में हार का सामना करने के कुछ दिनों बाद, पाकिस्तान के…
ANIखुफिया जानकारी के आधार पर गुजरात पुलिस और जालंधर पुलिस की संयुक्त टीम ने अवतार…
Last Updated:May 16, 2025, 18:07 ISTNRI Tax Alert: अमेरिका में प्रस्तावित 'द वन बिग ब्यूटीफुल…
Rohit Sharma Stand In Wankhede Stadium: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का…