हाइलाइट्स
नई दिल्ली : समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के 30 अप्रैल के एपिसोड में कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. जहां एक ओर अभिरा की परवरिश पर सवाल खड़े होते हैं, वहीं दूसरी ओर अभीर और चारु की प्रेम कहानी में नई उथल-पुथल शुरू हो जाती है. एपिसोड की शुरुआत अरमान से होती है, जो विद्या को बताता है कि अभिरा की लापरवाही की वजह से दक्ष को चोट लग गई. ये सुनते ही विद्या को लगता है कि अभिरा इस समय सिर्फ अपने मायके वालों और भाई की फिक्र कर रही है, जिससे वो अरमान के मन में ये शक डाल देती है कि शायद अभिरा एक अच्छी मां साबित नहीं होगी.
ये बातें रुही सुन लेती है और तुरंत अरमान को फटकारती है. वो साफ-साफ कहती है कि उसे अभिरा की ममता पर शक नहीं करना चाहिए. रुही की डांट के बाद अरमान को अपनी गलती का एहसास होता है और वो अभिरा से माफी मांगने का फैसला करता है.
गलती का एहसास होने के बाद, अरमान अगले दिन अभिरा के लिए एक खास सरप्राइज प्लान करता है. वो पुराने घर को फूलों और तस्वीरों से सजाता है ताकि वो और अभिरा कुछ रोमांटिक पल बिता सकें. इस सरप्राइज को सफल बनाने में रुही भी अरमान का साथ देती है.
दूसरी ओर, चारु घर छोड़कर जाने की तैयारी करती है, लेकिन कृष उसे रोक लेता है और जबरदस्ती कमरे में बंद कर देता है. इसी बीच अभीर पोद्दार हाउस पहुंचता है ताकि वहृो चारु को लेकर भाग सके.
अभीर खुलकर कहता है कि वो कियारा से नहीं, बल्कि सिर्फ चारु से प्यार करता है. जब वो गोयनका हाउस छोड़कर जाने लगता है, तो कियारा उसके पैरों में गिर जाती है, लेकिन अभीर हाथ जोड़कर उससे जिंदगी से चले जाने की विनती करता है.
एपिसोड के अंत में जब चारु भागने की कोशिश करती है, तो अरमान उसे पकड़ लेता है. क्या अब चारु की सच्चाई सामने आएगी?
दुबई. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के देशों…
Elon Musk on WSJ Report: एलन मस्क को लेकर मीडिया में खबर आई की दुनिया…
Hindi NewsCareerIndian Oil Corporation Recruits 1770 Apprentice Posts; Age Limit 24 Years, Selection Without Exam9…
Last Updated:May 01, 2025, 13:30 ISTAyurvedic Benefits: बबूल का पेड़ आयुर्वेद में उपयोगी है, इसकी…
Upcoming Smartphone Launches In May 2025: मई का महीना शुरू हो गया है, जो टेक…
केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है। इसको लेकर श्रेय लेने की…