Diabetes Symptoms in Morning : डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर से नुकसान पहुंचाती है. इसकी शुरुआत अक्सर बेहद मामूली लक्षणों से होती है, जिन्हें अधिकतर लोग नजरअंदाज कर देते हैं. मुख्य रूप से सुबह उठते समय दिखाई देने वाले कुछ संकेत अगर समय रहते समझ लिए जाएं, तो डायबिटीज को शुरुआत में ही कंट्रोल किया जा सकता है. आइए जानते हैं सुबह उठते ही डायबिटीज के लक्षण क्या हैं?
सुबह उठते समय दिखने वाले डायबिटीज के लक्षण
काफी ज्यादा प्यास लगना
अगर सुबह उठते ही मुंह पूरी तरह सूखा महसूस हो और बार-बार पानी पीने की इच्छा हो, तो यह हाई ब्लड शुगर का संकेत हो सकता है. शरीर में ग्लूकोज का स्तर बढ़ने पर डिहाइड्रेशन की स्थिति बनती है.
बार-बार पेशाब आना
अगर रात में कई बार पेशाब के लिए उठना पड़ा और सुबह उठते ही थकान महसूस हो, तो यह डायबिटीज का लक्षण हो सकता है. शरीर अतिरिक्त शुगर को पेशाब के रास्ते बाहर निकालने की कोशिश करता है.
ये भी पढ़ें – गर्मी में शिशु को रखें हाइड्रेट, पानी की कमी को दूर करने के लिए खिलाएं ये चीजें
सुबह उठते ही थकान और ऊर्जा की कमी
पर्याप्त नींद लेने के बाद भी सुबह थकावट महसूस होती है, तो यह शुगर के लक्षण हो सकते हैं. इस स्थिति में सुस्ती या सिर भारी होना भी महसूस होता है. ऐसे में एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
धुंधला दिखाई देना
सुबह आंख खुलते ही अगर चीजें साफ नजर न आएं या धुंधली दिखाई दें, तो यह भी डायबिटीज का संकेत हो सकता है. हाई ब्लड शुगर आंखों के लेंस को प्रभावित करता है.
हाथ-पैर सुन्न होना या झनझनाहट
ब्लड शुगर का स्तर लंबे समय तक बढ़ा हुआ रहने पर नसों पर असर डालता है, जिससे सुबह उठते ही झनझनाहट या सुन्नपन महसूस हो सकता है.
मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ापन
शुगर लेवल का उतार-चढ़ाव मानसिक स्थिति को भी प्रभावित करता है. सुबह उठते ही चिड़चिड़ापन या अनमना मन होना एक लक्षण हो सकता है. इस स्थिति में फौरन डॉक्टर की मदद लें.
डायबिटीज से बचाव के लिए क्या करें?
अगर आप शुगर को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो कुछ बातों पर ध्यान दें, जैसे-
ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Baloch Hanged In Iran: ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में बलूच जातीय समूह के साथ हो…
नई दिल्ली. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के खिलाफ कड़े…
Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव IPL 2025 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं.…
Last Updated:May 02, 2025, 10:47 ISTHaryana Rains: गुरुग्राम में बारिश के बाद प्रशासन के दावे…
Khajuraho of Chhattisgarh Bhoramdev Temple: छत्तीसगढ़ में कई ऐतिहासिक और प्राचीन धरोहर स्थित है. इसी…
<p style="text-align: justify;">युजवेंद्र चहल आखिरी बार बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 2023 में शामिल किए…