मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में सकरा केशोपुर की रहने वाली शफा इकबाल नाम की एक महिला ने लाह की लहठी बनाने का कारोबार शुरू किया है. इसमें लाह की चूड़ियां और कंगन बनाने का काम होता है. इस फैक्ट्री में लाखों की संख्या में लाह की लहठी तैयार होती है. यहां की लहठी की विदेशों में भी काफी डिमांड है. यहां बनी लहठी मुजफ्फरपुर के अलावा दूसरे जिलों, राज्यों और विदेशों तक भी जाती है.
बड़ी बात यह है कि शफा ने इस कारोबार के जरिए गांव की कई गरीब और बेसहारा महिलाओं को रोजगार दिलाया है और उनकी जिंदगी बदल दी है. जो लोग खेत में काम करते थे, या घर में जो महिलाएं बेरोजगार बैठी थी उन्हें रोजगार दे रही हैं. सफा अपने गांव के आस पास के 5 किलोमीटर की रेडियस की महिलाओं को मुफ्त ट्रेनिंग देती हैं. ट्रेनिंग के समय भी महिलाओं को कुछ पैसे दिए जाते हैं ताकि किसी का मनोबल कम न हो, काम सीखने के बाद महिलाओं को महीने पर या रोज पर रख लेती हैं.
कोरोना में छोड़ी थी नौकरी
लगन के समय में जब ज्यादा डिमांड होती है तो शफा महिलाओं को वर्क फॉर्म होम भी काम देती हैं, चुकी कई महिलाएं गांव में आज भी शादी के बाद घर से बाहर नहीं निकलती तो उन लोगों के लिए यह अवसर दिया जाता है. शफा पहले एक आईटी कंपनी में काम करती थीं, जहां उन्हें अच्छी तनख्वाह मिलती थी. कोरोना के समय उन्हें घर वापस लौटना पड़ा, फिर शफा को अपना काम करने की इच्छा थी.
महिलाओं को बना रही आत्मनिर्भर
उन्होंने लाह कलस्टर की शुरुआत की और गांव की महिलाओं को रोजगार देने का फैसला किया. उन्होंने गांव की अनपढ़, बेसहाय और गरीब महिलाओं को बुलाया और उनसे पूछा- एक कंपनी खुल रही है, क्या आप लोग लोग काम करोगी? लाह की लहठी की मशहूर लाह कलस्टर की संचालिका शफा ने बताया कि महिलाएं काम करने के लिए तैयार थीं, लेकिन उन्हें कुछ नहीं आता था, ऐसे में उनकी ट्रेनिंग करवाई. आज यहां काम करने वाली महिलाएं 5 से 10 हजार रुपये महीना कमा रही हैं.
Hindi NewsCareerMaharashtra PSC Recruits 3,511 Posts; 40 Vacancies In DRDO; West Bengal Board 10th Result…
Hindi NewsBusinessMarico Q4 Results: Marico Net Profit Rises 8% To Rs 343 Crore, Firm Declares…
'सीमा हैदर का है डायरेक्ट कनेक्शन, जेल में डालो', पहले पति गुलाम हैदर के वकील…
Last Updated:May 02, 2025, 17:09 ISTUPSC में टॉप रैंक हासिल कर IAS बने अनुदीप दुरीशेट्टी…
06 जोधपुर के सबसे महंगे इलाकों में डिफेंस लैब रोड भी शामिल है। यहां आज…
पणजी5 मिनट पहलेकॉपी लिंकबिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी के गोवा कैंपस में स्टूडेंट…