सोनू निगम ने हाल ही में एक कॉलेज में परफॉर्मेंस दी थी। सिंगर अपने आइकॉनिक हिंदी गाने गा रहे थे, इसी बीच एक फैन जोर-जोर से चिल्लाते हुए कन्नड़-कन्नड़ बोलने लगा। ये सुनते ही सोनू निगम ने अपनी परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी और लड़के को जमकर फटकार लगाई। जहां एक तरफ देश में भाषा विवाद चल रहा है, वहां सोनू निगम का हाजिर जवाब लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं सोनू निगम ने कॉन्सर्ट के बीच ही पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र कर डाला।
फैन को फटकार लगाते हुए सोनू ने कहा, मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां पर एक लड़का, जिसकी उम्र उतनी नहीं होगी, जितने सालों से मैं कन्नड़ गाने गा रहा हूं। ये कितना रूड था कि वो भीड़ से चिल्ला रहा था- कन्नड़-कन्नड़। यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है न, यही कारण है, ये जो तुम कर रहे हो न यहां पर।
आगे सोनू निगम ने कहा, देखो तो कौन सामने खड़ा है। मुझे कन्नड़ लोग पसंद हैं। आय लव यू। मैं पूरी दुनिया में कहीं भी जाता हूं, चाहे ऑस्ट्रेलिया हो या इंडिया में किसी भी जगह जाऊं, 14 हजार की ऑडियंस होती है और उनमें से एक आवाज आती है, कन्नड़…, तो मैं उनके लिए उस एक कन्नड़ के लिए भी कन्नड़ गाने गाता हूं। मैं आप लोगों की इतनी इज्जत करता हूं। ऐसा नहीं करना चाहिए आपको। मैंने जिंदगी में कई भाषाओं में गाने गाए हैं, लेकिन जो सबसे बेहतरीन गाना है वो कन्नड़ में गाया है। शोज तो हम लोग रोज करते हैं, लेकिन जब भी कर्नाटक में कहीं शो होता है तो हम बहुत इज्जत से आते हैं। क्योंकि आप लोगों ने हमें अपना परिवार माना है।
हालांकि फैंस को डांट लगाने के बाद में सोनू निगम ने कन्नड़ भाषा में भी गाने गाए थे। ये पहली बार नहीं है जब सोनू निगम को मंच पर गुस्सा होते देखा गया है। इससे पहले भी साउथ में परफॉर्मेंस देते हुए कुछ स्टूडेंट हॉर्न बजाने लगे थे। ये देखकर सोनू ने परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी थी।
Last Updated:May 01, 2025, 17:02 ISTपटना में होगा बिहार ग्रामीण बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली.…
मुंबई6 मिनट पहलेकॉपी लिंकपूरे वित्त-वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 9% बढ़कर 4,052 करोड़ रुपए…
Last Updated:May 01, 2025, 16:43 ISTएक्टिंग की दुनिया के मशहूर एक्टर एजाज खान के घर…
Last Updated:May 01, 2025, 16:41 ISTमुरादाबाद की गुरहट्टी में स्थित मुल्तानी छोले चावल की दुकान…
2 मिनट पहलेकॉपी लिंकनेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने आज, 1 मई को NEET-UG को…
आईपीएल 2025 में अपने रोबोट डॉग को जरूरत देखा होगा, जो इस बार आकर्षण का…