IPL 2025 के 51वें मैच में आज गुजरात टाइटंस (GT) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में GT ने SRH को उसी के होम ग्राउंड पर 7 विकेट से हराया था। वहीं, हैदराबाद अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ अब तक नहीं जीत सकी है।
पॉइंट्स टेबल में 12 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर काबिज GT को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए अब सिर्फ दो जीत की जरूरत है। वहीं, 6 अंकों के साथ 9वें स्थान पर पहुंच चुकी SRH को एक और हार प्लेऑफ की रेस से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
मैच डिटेल्स, 51वां मैच GT vs SRH तारीख- 2 मई स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM
हैदराबाद पर हावी रही है गुजरात GT और SRH के बीच IPL में 6 मैच खेले गए। 4 में गुजरात और 1 में हैदराबाद को जीत मिली। जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में 2 मुकाबले खेले गए, दोनों बार गुजरात को जीत मिली। होम ग्राउंड पर गुजरात ने 20 में से 12 मैच जीते हैं। वहीं 8 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
GT के साई सुदर्शन ऑरेंज कैप होल्डर गुजरात के साई सुदर्शन पांच अर्धशतक समेत 456 रन बनाकर ऑरेंज कैप ले चुके हैं। वहीं कप्तान गिल ने 389 और जोस बटलर ने 406 रन बनाए हैं जो इस सीजन में टॉप-7 बल्लेबाजों में हैं। बॉलिंग में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा अच्छे फॉर्म में है। स्पिनरों में राशिद खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फॉर्म में लौटकर 25 रन देकर दो विकेट लिए जबकि वॉशिंगटन सुंदर से उन्हें अच्छा सहयोग मिला।
क्लासन SRH के टॉप स्कोरर हेनरिक क्लासन SRH के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 9 मैच में 288 रन बनाए हैं। वहीं, अभिषेक शर्मा पिछले दो मैचों में दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके हैं। गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा।
पिच रिपोर्ट अहमदाबाद की पिच बैटिंग फ्रैंडली मानी जाती है। स्टेडियम की तेज आउटफील्ड से भी बल्लेबाजों को मदद करती है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। यहां अब तक IPL के 39 मैच खेले गए हैं। 18 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 21 में ही चेज करने वाली टीम को जीत मिली। इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 243/5 है, जो इसी सीजन पंजाब किंग्स ने गुजरात के खिलाफ बनाया था।
वेदर कंडीशन आज अहमदाबाद में काफी गर्मी रहेगी। तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर 44 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। हवा की रफ्तार 11 किमी प्रति घंटा रहेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12 गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, वॉशिंगटन संदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ट्रैविस हेड।
पश्चिम बंगाल के दीघा में जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के…
Early Prevention of Diabetes: डायबिटीज एक जटिल शारीरिक असमान्यताएं हैं जिसमें हार्ट, किडनी, लिवर जैसे…
Last Updated:May 02, 2025, 14:14 ISTएटीमएम, जिसे कि Debit Cards भी कहा जाता है, के…
उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है और तापमान अपने रिकॉर्ड स्तर…
मुंबई14 मिनट पहलेकॉपी लिंक2024 में एपल के ग्लोबल आईफोन शिपमेंट में चीन का हिस्सा लगभग…
Last Updated:May 02, 2025, 13:55 ISTSkype का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी खबर…