Share Market Holiday: भारतीय शेयर बाजार में आज छुट्टी है और सभी कारोबार बंद रहेंगे। गुरुवार, 1 मई, 2025 को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार की छुट्टी है। बताते चलें कि 1 मई, 1960 को महाराष्ट्र का गठन हुआ था। भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई का दफ्तर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित है। ऐसे में, महाराष्ट्र दिवस के इस खास मौके पर भारतीय बाजार बंद रहेंगे। आज की ये छुट्टी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सभी सेगमेंट पर लागू है। यानी, आज बाजार में किसी भी तरह का कोई कारोबार नहीं होगा।
1 मई को महाराष्ट्र दिवस के साथ-साथ मजदूर दिवस भी है। BSE और NSE की वेबसाइट पर मौजूद छुट्टियों की लिस्ट में 1 मई की छुट्टी का भी जिक्र है। बीएसई और एनएसई की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, आज इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। आज की इस छुट्टी के बाद शुक्रवार, 2 मई को भारतीय शेयर बाजार बाकी दिनों की तरह सामान्य कारोबार करेंगे। हालांकि, शुक्रवार के बाद बाजार में शनिवार और रविवार को फिर दो दिनों की छुट्टी रहेगी। बताते चलें कि बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में फ्लैट बंद हुए थे।
जहां एक तरफ आज शेयर बाजार बंद रहेगा, वहीं दूसरी ओर कमोडिटी ट्रेडिंग एक तय सेशन के लिए बंद रहेगा और बाद में कारोबार के लिए खुल जाएगा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलने वाले पहले सेशन के दौरान बंद रहेगा, लेकिन दूसरे सेशन के लिए शाम 5:00 बजे से रात 11:30 बजे तक खुलेगा। बताते चलें कि एमसीएक्स पर सोना, चांदी, कच्चा तेल, कृषि उत्पादों जैसे तमाम कमोडिटी में कारोबार होता है।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Hindi NewsBusinessInterview Of Itel CEO Arijit Talpatra, Said Focus On Giving AI Features In Cheap…
31 मिनट पहलेकॉपी लिंकअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के…
अहमदाबाद27 मिनट पहलेकॉपी लिंकदेर रात तक चार शव निकाल गए गए थे। बाकी दो शव…
दुबई. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के देशों…
Elon Musk on WSJ Report: एलन मस्क को लेकर मीडिया में खबर आई की दुनिया…
Hindi NewsCareerIndian Oil Corporation Recruits 1770 Apprentice Posts; Age Limit 24 Years, Selection Without Exam9…