RR vs MI Playing XI Match Update: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला खेला जाएगा. आज के मैच में जहां RR प्लेऑफ की रेस में बरकरार रहने के लिए उतरेगी, वहीं MI आज का मुकाबला जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगी. इस मैच में ये भी देखना दिलचस्प होगा कि पिछले मैच के शतकवीर वैभव सूर्यवंशी, दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज में से एक जसप्रीत बुमराह के सामने कैसा परफॉर्म करते हैं. वहीं धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा भी लगातार दो मैचों में फिफ्टी लगा चुके हैं. मुंबई और राजस्थान के बीच ये मुकाबला जयपुर के स्वामी मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. राजस्थान 10 मैच खुल चुकी है, जिनमें इस टीम को केवल 3 मैचों में जीत हासिल हुई है और 7 मुकाबलों में RR को हार का सामना करना पड़ा है. वैभव सूर्यवंशी की धाकड़ पारी की बदौलत पिछला मुकाबला राजस्थान जीती थी, जिससे टीम की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद अभी भी बरकरार है.
मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. मुंबई की टीम लगातार पांच जीतकर राजस्थान के सामने आ रही है. MI अब तक 10 में से 6 मुकाबले जीती है और 4 हारी है. मुंबई 12 अंकों के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. आज हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ये मैच जीतकर 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगी.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर- आकाश मधवाल या शिवम दुबे.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रियान रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट प्लेयर- रोहित शर्मा.
यह भी पढ़ें
CNN name, logo and all associated elements ® and © 2024 Cable News Network LP,…
Last Updated:May 02, 2025, 08:19 ISTआर माधवन ने पाठ्यक्रम में मुगलों के इतिहास से जुड़े…
28 मिनट पहलेकॉपी लिंकअमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर…
Hindi NewsCareerToday Is The Last Date For Application For Recruitment To 200 Posts In Chhattisgarh…
Hindi NewsNationalBaba Ramdev Sharbat Jihad Controversy; Delhi High Court | Hamdard Rooh Afzaनई दिल्ली32 मिनट…
GST Collection in April: वैश्विक अनिश्चितता के बीच अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत के लिए…