Categories: मनोरंजन

Retro Box Office Collection Day 1 suriya film opening day collection higher than ajay devgn raid 2 even after lesser shows in hindi

Retro Box Office Collection Day 1: साल 2024 में मच अवेटेड फिल्म कंगुवा लेकर आए थे साउथ के सिंघम यानी सूर्या. बढ़िया ओपनिंग मिलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई क्योंकि इसका बजट ही करीब 350 करोड़ रुपये था. अब साल 2025 में सूर्या फिर से आ चुके हैं और इस बार उन्होंने ऐसी फिल्म चुनी है जिसका बजट इतना कम है कि इसका एक बहुत बड़ा हिस्सा फिल्म पहले वीकेंड में ही निकाल लेगी.

सूर्या और पूजा हेगड़े की फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही बज था. इस तमिल फिल्म के साथ तेलुगु में नानी की हिट द थर्ड केस और हिंदी में अजय देवगन की रेड 2 भी रिलीज हुई हैं. ऐसे में भी फिल्म ने ओपनिंग डे पर बढ़िया कलेक्शन किया है. यहां जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है.

रेट्रो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कार्तिक सुब्बाराज के डायरेक्शन में बनी रेट्रो ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 5:05 बजे तक 13.22 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.

2025 में सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली टॉप फिल्मों में शामिल हुई रेट्रो

साल 2025 में आई तमिल फिल्मों में सबसे बढ़िया ओपनिंग लेने वाली टॉप फिल्मों में अजित कुमार की दो फिल्में शामिल हैं. पहले नंबर पर जाट के साथ रिलीज हुई गुड बैड अग्ली है जिसने ओपनिंग डे पर 29.25 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे नंबर पर विदामुयार्ची 27 करोड़, तीसरे नंबर पर ड्रैगन है जिसने 5.4 करोड़ रुपये कमाए हैं.

शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, अब रेट्रो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी है. फाइनल डेटा आने के बाद पता चलेगा कि फिल्म ने टॉप 3 में ही रहेगी या फिर अजित कुमार की दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी.

हिंदी में नहीं मिले ज्यादा शो: रेड 2 से पहुंच रहा नुकसान?

साउथ फिल्मों की कमाई का बड़ा हिस्सा हाल-फिलहाल में हिंदी बेल्ट के दर्शकों की जेब से भी जाता है. हालांकि, रेड 2 की रिलीज की वजह से और जाट-केसरी 2 के पहले से सिनेमाघरों में होने की वजह से रेट्रो और नानी की हिट द थर्ड केस दोनों को हिंदी में ज्यादा शोज नहीं मिले हैं और जो मिले भी हैं वो सिंगल स्क्रीन्स में ही मिले हैं. यानी अब सिंगल स्क्रीन के दर्शकों पर डिपेंड करता है कि फिल्म की हिंदी से कमाई आने वाली दिनों में कितनी होती है.

खैर इसके बावजूद रेट्रो का ओपनिंग डे कलेक्शन अजय देवगन की रेड 2 से ज्यादा है.

रेट्रो का बजट और स्टारकास्ट

रेट्रो का बजट बहुत ज्यादा नहीं है. इंडिया टाइम्स के मुताबिक, इसे सिर्फ 60 करोड़ में बनाया गया है. जिसका एक बहुत बड़ा हिस्सा फिल्म ने पहले ही दिन निकाल लिया है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला वियजन के मुताबिक, फिल्म अगर 120 करोड़ रुपये कमा लेती है तो ये हिट साबित हो जाएगी. ऐसे में अगले दो दिनों में अगर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलता है तो फिल्म के बिजनेस के लिए ये बेहतर हो सकता है.

रेट्रो के बारे में

रेट्रो को जिगरथंडा और पेट्टा जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्ट कार्तिक सु्ब्बाराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सूर्या के साथ पूज हेगड़े ने भी अहम रोल निभाया है. इसके अलावा, फिल्म में प्रकाश राज, जयराम और नासर भी हैं. फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी बीवी से प्रॉमिस करने के बाद शांति से जिंदगी बिताना चाहता है.

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Dilip Ghosh ने की Mamata Banerjee से मुलाकात, BJP छोड़ TMC में शामिल होने की अटकलें

पश्चिम बंगाल के दीघा में जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के…

43 minutes ago

Dr Paras Agarwal explain how to early prevention of Diabetes: डॉ. पारस अग्रवाल ने बताया कि क्या करें कि डायबिटीज हो ही न

Early Prevention of Diabetes: डायबिटीज एक जटिल शारीरिक असमान्यताएं हैं जिसमें हार्ट, किडनी, लिवर जैसे…

43 minutes ago

गर्मी में ताजमहल बनाने वाले मजदूरों को दी जाती थी ये मिठाई, आप भी जानिए इस एनर्जी बूस्टर का नाम

उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है और तापमान अपने रिकॉर्ड स्तर…

46 minutes ago