लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में आपको बहुत सारी चीजें खाने को मिल जाएंगी. लखनऊ में पंडित जी टी स्टॉल एक प्रसिद्ध चाय की स्टॉल है. यह स्टॉल गोमती नगर इलाके के दयाल पैराडाइज चौराहे पर स्थित है. इस चाय की दुकान की प्रसिद्धि इतनी है कि शाम होते ही यहां पर लाइन लगाकर चाय पीने वाले पहुंच जाते हैं.
गोमती नगर इलाके के पंडित जी टी स्टॉल की चाय अगर आपने पी ली तो दोबारा पीने अवश्य आएंगे. इसके साथ ही साथ चाय के दीवाने लोग आपको यहां लखनऊ के कोने-कोने से आए हुए मिल जाएंगे. यहां की दीवानगी ऐसी है कि एक बार यहां की चाय की ताजगी का खुमार जिसके सिर पर चढ़ता है, वह कहीं भी रहे, लेकिन शाम को पंडित जी की चाय पीने जरूर पहुंच जाता है.
यहां का समोसा है बहुत खास
पंडित जी के यहां की महज चाय ही नहीं प्रसिद्ध है, बल्कि यहां का समोसा भी अव्वल दर्जे का है. इनके यहां 10 रुपये का एक समोसा मिलता है. यहां के समोसे का स्वाद आपको पूरे लखनऊ में कहीं नहीं मिलेगा. यहां समोसा खाने और चाय पीने वालों की लाइन लगी रहती है. यहां समोसे के साथ अनोखी चटनी परोसी जाती है. यहां के समोसे की सबसे बड़ी बात है कि आपको गरम-गरम ही मिलेगा, , जिससे यह लोगों को बहुत पसंद आता है.
जानें समोसा खा रहे युवा ने क्या कहा
यहां पर समोसा खा रहे उदय प्रताप सिंह ने बताया कि वह यहां रहकर सिविल परीक्षा की तैयारी करते हैं. वह शाम के समय यहां पर समोसा खाने और चाय पीने जरूर आते हैं. उदय ने बताया कि यहां के समोसे का स्वाद बहुत ही लाजवाब है. ऐसा स्वाद पूरे लखनऊ में कहीं और नहीं मिलता है. यहां पर समोसे में सफाई का पूरा ध्यान दिया जाता है. इसकी वजह से लोग इसे दूर-दूर से खाने पहुंचते हैं.
Last Updated:May 01, 2025, 23:02 ISTकैनेरा बैंक की एसेट मैनेजमेंट कंपनी Canara Robeco IPO लाने…
अपडेटेड May 1st 2025, 23:17 IST Vaibhav Suryavanshi: पिछले मैच में सनसनीखेज शतक जड़ने वाले…
नई दिल्ली10 मिनट पहलेकॉपी लिंकस्कोडा इंडिया ने तकनीकी खराबी के कारण अपनी 25,772 गाड़ियों को…
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा आईपीएल की ऑरेंज कैप फिर से…
Indian Box Office: मई की शुरुआत होते ही भारतीय सिनेमा जगत में खुशहाली का रंग…
प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 1 2025 10:10PMरॉयल्स टीम की ये पिंक जर्सी फ्रेंचाइजी…