Categories: मनोरंजन

raid 2 thunderbolts kesari 2 jaat retro to thudarum hit the third case almost 2400 cr budget movies in indian cinema today

Indian Box Office: मई की शुरुआत होते ही भारतीय सिनेमा जगत में खुशहाली का रंग चढ़ा हुआ दिख रहा है. जहां इस साल रिलीज हुई ज्यादातर भारतीय फिल्में फ्लॉप रहीं. तो वहीं कोई हॉलीवुड फिल्म भी इंडिया में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. हालांकि, 1 मई से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का कायाकल्प होता दिखा है.

न सिर्फ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का बल्कि भारतीय सिनेमामालिकों की भी चांदी हो गई है. चांदी कुछ ऐसे कि एक साथ यहां के सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में चल रही हैं और इनमें से ज्यादातर ठीकठाक कमाई भी कर रही हैं. हमने हिसाब लगाया तो पता चला इस समय करीब 2400 करोड़ रुपये की फिल्में इंडिया के थिएटर्स में लगी हुई हैं. अगर आपको भरोसा नहीं हो रहा है तो चलिए आपको डेटा भी बता देते हैं.

बॉलीवुड-हॉलीवुड-साउथ की एक साथ रिलीज हुईं कई फिल्में

अजय देवगन की रेड 2, संजय दत्त की द भूतनी, सूर्या की रेट्रो, नानी की हिट द थर्ड केस एक साथ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेड 2 का बजट 40 करोड़, द भूतनी का बजट करीब 30 करोड़, रेट्रो का 60 करोड़ और हिट द थर्ड केस का बजट टोटल 40 करोड़ के आसपास है. 

इसके अलावा, आज मार्वल की सुपरहीरो फिल्म थंडरबोल्ट्स भी रिलीज हुई जिसका फोर्ब्स के मुताबिक, करीब 200 मिलियन डॉलर यानी करीब 1692 करोड़ रुपये है. वहीं पिछले हफ्ते रिलीज हुई प्रतीक गांधी की फुले को करीब 25 करोड़ में तैयार किया गया है.

पहले से सिनेमाहॉल में मौजूद हैं कई हाई बजट फिल्में

इसके अलावा, पहले से ही सिनेमाहॉल में कई हाई बजट फिल्में जैसे गुड बैड अग्ली (200 करोड़), सनी देओल की जाट (100 करोड़) और अक्षय कुमार की केसरी 2 (150 करोड़) जैसी फिल्में मौजूद हैं. मोहनलाल की फिल्म थुडरम भी थिएटर्स में चल रही है जिसे करीब 28 करोड़ में तैयार किया गया है. वहीं इमरान हाशमी की 50 करोड़ में तैयार ग्राउंड जीरो भी सिनेमाहॉल में मौजूद है.

थिएटर्स में मौजूद फिल्में और उनका टोटल बजट

अब अगर इन फिल्मों के बजट को जोड़ें तो वो करीब 2400 करोड़ रुपये होता है. यकीन न हो तो नीचे टेबल में आप इसे देख भी सकते हैं.
















फिल्म बजट
रेड 2 40 करोड़
रेट्रो 60 करोड़
हिट द थर्ड केस 40 करोड़
द भूतनी 30 करोड़
जाट 100 करोड़
गुड बैड अग्ली 200 करोड़
थंडरबोल्ट्स 1692 करोड़
फुले 30 करोड़
थुडरम 28 करोड़
केसरी 2 150 करोड़
ग्राउंड जीरो 50
टोटल 2420 करोड़

ज्यादातर फिल्में कर रही हैं बढ़िया कमाई

ऊपर लिस्ट में मौजूद ज्यादातर फिल्में बढ़िया कमाई रही हैं. मई में रिलीज हुई रेड 2, हिट 3 और रेट्रो सभी ने करीब 20 करोड़ के आसपास की ओपनिंग ली है. तो वहां थुडरम, केसरी 2 और जाट ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के ऊपर कमाई की है.

थंडरबोल्ट्स की बात करें तो इतनी सारी फिल्में होने के बावजूद इसने 5 करोड़ रुपये के आसपास की ओपनिंग ली है. सिर्फ द भूतनी और फुले कमाई में कमजोर साबित हुई  हैं. गुड बैड अग्ली भी इंडिया में करीब 150 करोड़ रुपये निकाल चुकी है.

जाहिर है इस समय इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ पैसा बरस रहा है. जिन थिएटर मालिकों ने अपने सिनेमाहॉल्स में एक से ज्यादा फिल्में लगाई हैं. उनके पास एक फिल्म से न सही दूसरी फिल्म से तो पैसा आ ही रहा है.

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Skype will shut down May 5 know why Microsoft took such big decision and what will happen paid users

अगर आप भी Skype के पुराने यूजर हैं, तो ये खबर आपके लिए एक बड़ा…

26 minutes ago

आर माधवन ने स्कूल इतिहास में असमान प्रतिनिधित्व पर उठाए सवाल.

Last Updated:May 02, 2025, 08:19 ISTआर माधवन ने पाठ्यक्रम में मुगलों के इतिहास से जुड़े…

51 minutes ago

spectators abused and then shouted anti-Pakistan slogans in match Pakistan cricketer Khushdil Shah hit them

Pakistan cricketer Khushdil Shah: माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच का…

55 minutes ago