Mumbai Indians Win: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को उसके ही घर में करारी शिकस्त दी है. मुंबई ने राजस्थान को 100 रनों से हरा दिया. मुंबई की आईपीएल के इस सीजन में ये लगातार 6वीं जीत है. वहीं मुंबई की जीत का ये आंकड़ा टीम को आईपीएल 2025 की ट्रॉफी के करीब ले जा रहा है. इस सीजन में टीम की शुरुआत बेहतर नहीं थी, लेकिन MI ने इस टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है.
मुंबई इंडियंस ने लगातार 6 जीत का ये कारनामा पहली बार नहीं किया है. मुंबई ने 2017 के आईपीएल टूर्नामेंट में भी लगातार छह जीत हासिल की थीं. वहीं 2017 में मुंबई लगातार छह मैच जीतकर ही नहीं रुकी, टीम ने उस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में टाइटल भी अपने नाम किया था. इन आंकड़ों से फिर एक बार ये कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या मुंबई 2017 के आंकड़ों को 2025 में फिर एक बार दोहरा सकती है.
मुंबई इंडियंस ने लगातार छह जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन हासिल की है. मुंबई ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिनमें टीम को 7 मैचों में जीत हासिल हुई है और केवल 4 मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा है. इन सात जीत के साथ हार्दिक पांड्या की टीम को 14 अंक हासिल हो गए हैं. इन 14 अंकों के साथ मुबंई ने पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बराबरी कर ली है. लेकिन मुंबई का नेट रन रेट (NRR) बेंगलुरु से बेहतर है, इसलिए आईपीएल पॉइंट्स टेबल में मुंबई पहले और आरसीबी दूसरे नंबर पर है.
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम जबरदस्त फॉर्म में चल रही है. टीम की बल्लेबाजी में जहां रियान रिकल्टन और रोहित शर्मा जबरदस्त ओपनिंग दे रहे हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या मिडिल ऑर्डर को संभाल रहे हैं. टीम के गेंदबाजी हमेशा से ही MI की ताकत रही है. मुंबई की बॉलिंग लाइन-अप में ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और कर्ण शर्मा जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
सात भारतीय क्रिकेटर जो चिकन-मटन खाना करते हैं बेहद पसंद, देखें कौन-कौन लिस्ट में नॉन वेजिटेरियन
Easy Ways to Include Spinach in Your Daily Diet: पालक एक ऐसी हरी पत्तेदार सब्ज़ी…
भारत और पाकिस्तान का युद्ध चल रहा था. पाकिस्तान की फौजों ने कबायलियों की बड़ी…
Sonu Nigam Angry: सोनू निगम दुनियाभर में कॉन्सर्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए टैरिफ और उसके बाद वाशिंगटन और…
Khaleel Ahmed met Ricky Ponting Family: चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 से बाहर हो चुकी…
Hindi NewsCareerRecruitment For 3511 Posts In Maharashtra; Age Limit 40 Years, Salary More Than 1.5…