Motorola Edge 60 Pro launched know about from price to features in hindi

Motorola Edge 60 Pro Launched: मोटोरोला ने बुधवार 30 अप्रैल को अपना नया स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च क‍िया है, ज‍िसका नाम है Motorola Edge 60 Pro. मोटोरोला का ये फोन दरअसल, इसके Edge 60 लाइनअप का ही ह‍िस्‍सा है. कंपनी के अनुसार फोन में 50MP + 50MP + 50X (टेलीफोटो) एडवांस AI कैमरा स‍िस्‍टम द‍िया गया है, जो इस प्राइस सेगमेंट में अकेला है. इसके अलावा फोन में 1.5K ट्रू कलर क्‍वाड कर्व ड‍िस्‍प्‍ले दिया गया है.

जो लोग कई घंटे मोबाइल फोन का इस्‍तेमाल करते हैं, उनके ल‍िए अच्‍छी बात ये है क‍ि फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है और साथ में 90W का टर्बोपावर चार्ज‍िंग सपोर्ट है. आइये आपको इसकी कीमत और बाकी के स्‍पेस‍िफ‍िकेशन के बारे में ड‍िटेल में बताते हैं.

यह भी पढ़ें : Tata Punch जितनी है इस फोन की कीमत! खूबसूरती इतनी कि‍ देखते रह जाएंगे

Motorola Edge 60 Pro: कीमत और उपलब्‍धता
मोटोरोला के इस लेटेस्‍ट फोन के लिए प्री-ऑर्डर 30 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं और इसी ब‍िक्री 7 मई दोपहर 12 बजे से Flipkart, Motorola.in और रीटेल स्‍टोर पर शुरू हो जाएगी. Motorola Edge 60 Pro के कीमत की बात करें तो इसके 8GB+256GB वेर‍िएंट की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं 12GB+256GB वेर‍िएंट को 33,999 रुपये में लॉन्‍च क‍िया गया है.

Motorola Edge 60 Pro: कलर और ड‍िजाइन
स्‍मार्टफोन को तीन कलर वेर‍िएंट में लॉन्‍च क‍िया गया है – पैनटोन डैजल‍िंग ब्‍लू, पैनटोन शैडो और पैनटोन स्‍पार्कल‍िंग ग्रेप. फोन में 1.5K ट्रू कलर क्‍वाड कर्व ड‍िस्‍प्‍ले है और ये अब तक सभी मोटोरोला फोन में इसके ड‍िस्‍प्‍ले की ब्राइटनेस सबसे ज्‍यादा है. फोन को बॉर्डरलेस 6.7 इंच का pOLED स्‍क्रीन द‍िया गया है. Motorola Edge 60 Pro को IP68/IP69 रेट‍िंग म‍िली है, जो पानी, धूल और हाई-प्रेशर पानी को झेल सकता है.

यह भी पढ़ें : Amazon Great Summer Sale 2025: 1 मई से शुरू, iPhone 15 से लेकर OnePlus 13R तक इन top 5 स्‍मार्टफोन पर धांसू डील

Motorola Edge 60 Pro: च‍िपसेट और अपडेट
फोन Android 15 आउट ऑफ द बॉक्‍स के साथ लॉन्‍च क‍िया गया है और ये 3 साल तक OS और 4 साल तक सेक्‍योर‍िटी अपडेट देगा. फोन में पावरफुल MediaTek Dimensity 8350 च‍िपसेट लगा है जो 4nm टेक्‍नोलॉजी पर तैयार क‍िया गया है. फोन का CPU स्‍पीड 3.35GHz तक है.

Motorola Edge 60 Pro: बैटरी
Motorola Edge 60 Pro में 6000mAh बैटरी के साथ 90W का टर्बोपावर चार्जर भी म‍िल रहा है. कंपनी का दावा है क‍ि कुछ म‍िनट चार्ज करके फोन को 45 घंटे तक चला सकते हैं. फोन 15W के वायरलेस चार्ज‍िंग को भी सपोर्ट करता है.

Motorola Edge 60 Pro:कैमरा
Motorola Edge 60 Pro में 50MP का मेन कैमरा है, जिसमें Sony का एडवांस्ड LYTIA 700C सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन भी है. कंपनी की मानें तो 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा 120º का फील्ड ऑफ व्यू देता है. इसमें मैक्रो विजन भी है. इसके अलावा, इसमें 50MP का हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी कैमरा भी है. साथ ही, एक डेडिकेटेड 3x टेलीफोटो कैमरा ऑप्टिकल जूम देता है, जो AI सुपर जूम का उपयोग करके 50x तक मैग्निफिकेशन कर सकता है.

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

ipl 2025 rajasthan royals pink jersey against mumbai indians know reason here

प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 1 2025 10:10PMरॉयल्स टीम की ये पिंक जर्सी फ्रेंचाइजी…

56 minutes ago

Suryakumar Yadav got orange cap beat Sai Sudharsan and Virat Kohli in MI vs RR match IPL 2025 Mumbai Indians

Suryakumar Yadav Got Orange Cap: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की…

1 hour ago

शिखर धवन ने खुल्लम खुल्ला किया प्यार का इजहार, कौन है ये विदेशी हसीना? जिसने गब्बर को किया ‘क्लीन बोल्ड’

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने सरेआम अपने प्यार का…

1 hour ago