मैरी कॉम का 20 दिसंबर 2023 को अपने पति करुंग ओनलर से तलाक हो चुका है।
ओलिंपिक मेडल विजेता एमसी मैरीकॉम का उनके पति करुंग ओनलर से तलाक हो चुका है। छह बार की विश्व चैंपियन रह चुकीं मैरीकॉम ने करीब 16 महीने बाद इसका खुलासा किया। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर उन अफवाहों के बाद दी, जिनमें उनके हितेश चौधरी या एक अन्य बॉक्सर के पति से संबंध होने की बात कही जा रही थी। दोनों का अलगाव 20 दिसंबर 2023 को आपसी सहमति से दोनों परिवारों और बुजुर्गों की उपस्थिति में, कॉम प्रथागत कानून के तहत हुआ। 2005 में दोनों की शादी हुई थी।
अफेयर को लेकर दी सफाई मैरीकॉम ने हितेश चौधरी के साथ अफेयर को लेकर सफाई दी। हितेश बिजनेस पार्टर और मैरी कॉम बॉक्सिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं। मैरी पर एक अन्य बॉक्सर के पति के साथ अफेयर के आरोप भी थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर, मैरी कॉम ने अपनी ओर से जारी एक कानूनी नोटिस शेयर किया। नोटिस में यह स्पष्ट किया गया कि उनका तलाक सौहार्दपूर्ण ढंग से महीनों पहले हो गया था और वह आगे बढ़ चुकी हैं और अपने पिछले विवाह पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हैं। बयान के अनुसार हितेश चौधरी या किसी और को डेट करने की उनकी अफवाहें पूरी तरह से निराधार और झूठी हैं। बयान में मीडिया प्लेटफॉर्म से उनकी गोपनीयता का सम्मान करने और गलत सूचना फैलाने से बचने का भी आग्रह किया गया।
2005 में करुंग ओनलर से मैरी कॉम ने शादी की थी।
मैरी ने कानूनी करवाई और मानहानि करने की चेतावनी दी मैरी कॉम ने झूठी अफवाह फैलाने वालों को चेतावानी देते हुए कहा कि अगर उनके निजी जीवन का सम्मान नहीं किया गया तो वह मानहानि और कानूनी करवाई कर सकती हैं। मैरी कॉम ने यह भी बताया कि पिछले दो साल उनके लिए व्यक्तिगत रूप से मुश्किल रहे हैं और उन्होंने अपने फैंस, दोस्तों और जनता से अपील की है कि उन्हें वह स्पेस दें जिसकी उन्हें जरूरत है।
2012 लंदन ओलिंपिक में जीता था ब्रॉन्ज मेडल मैरी कॉम ने 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा 42 साल की बॉक्सर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 6 गोल्ड समेत 8 मेडल जीत चुकी हैं। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में 6 गोल्ड जीतने वाले दुनिया की एकमात्र महिला बॉक्सर हैं। 2006 में उन्हें पद्म श्री, 2013 में पद्म भूषण और 2020 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
_______________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL का गणित चेन्नई बाहर, आज राजस्थान के लिए करो-या-मरो का मैच:मुंबई के पास नंबर-1 पर पहुंचने का मौका; यशस्वी बन सकते हैं टॉप स्कोरर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 49 मैच खत्म हो चुके हैं। बुधवार को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ CSK प्लेऑफ की रेस से बाहर भी हो गई। दूसरी ओर PBKS ने टॉप-2 टीमों में एंट्री कर ली। पूरी खबर
Suyash Sharma Hernia surgery: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानि आरसीबी के गेंदबाज सुयश शर्मा हर्निया की…
Photo:AP चीन में 1.6 करोड़ नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा (सांकेतिक तस्वीर) चीन में सैलरी…
प्रतिरूप फोटो ANIसंघीय एजेंसियों को ‘एनपीआर’ एवं‘पीबीएस’ के लिए ‘‘संघीय निधि को रोकने’’ का निर्देश…
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘अपनों’’ से मिलने वाली चुनौती सबसे खतरनाक…
Deepika Singh Health Update: दीपिका सिंह टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ‘दिया और…
Last Updated:May 02, 2025, 09:29 ISTRoad Transport Ministry- दिल्ली से जयपुर वाहनों से आने जाने…