LPG Price Down: एक मई 2025 यानी आज से कई ऐसे बदलाव हुए हैं हैं जिसका आपकी जेब के ऊपर सीधा असर पड़ने जा रहा है, वो चाहे बात एलपीजी सिलिंडर की कीमत कम होने की हो या फिर एटीएम से निकासी पर लगने वाला बैंक का बढ़ा हुआ चार्ज हो. एलपीजी यानी रसोई गैस के 14.1 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया गया है.
1-सस्ती एलपीजी गैस
इसके लिए अब आपको 1747.50 रुपये चुकाने पड़ेंगे. पिछले महीने इसकी कीमत 1762 रुपये और मार्च में 1803 रुपये देने पड़ रहे थे. यानी पिछले दो महीने में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 55.5 रुपये और 14.50 रुपये कम किए गए हैं. गौरतलब है कि कॉमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल होटलों और रेस्टोरेंट्स में किया जाता है. इसका सीधा फायदा अब आमलोगों को मिल सकता है और मैन्यू में कुछ कीमतों में कमी आ सकती है.
2-महंगा हुआ एटीएम के निकासी
दूसरा बदलाव एटीएम निकासी को लेकर किया गया है. एक मई से अब निश्चित समय सीमा के अलावा उससे ज्यादा बार एटीएम से ट्रांजेक्शन करने पर (वो चाहे वित्तीय हो या फिर गैर वित्तीय) आपको अब पहले से ज्यादा चार्ज देना होगा. आरबीआई की तरफ से इस बारे में गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. कई बैकों ने इस बारे में संशोधित दरों की जानकारी पहले ही अपने कस्टर्मस को दे दी है.
अब होम बैंक की जगह किसी अन्य बैंक के एटीएम से एक लिमिट के बाद निकासी पर 19 रुपये देने होंगे, पहले 17 रुपये बैंक की तरफ से चार्ज किया जाता था. किसी दसरे बैंक के एटीएम से अपना बैलेंस चेक करने पर अब पहले जहां 6 रुपये लगते थे तो अब वो बढ़ाकर 7 रुपये कर दिया गया है.
एचडीएफसी ने बताय है कि फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट से ज्यादा करने पर एक मई 2025 से उन्हें 21 रुपये के साथ ही टैक्स के एटीएम चार्ज को बढ़ाकर 23 रुपये प्लस टैक्स कर दिया गया है. जबकि पीएनबी और इंसंड बैंक एटीएम के पैसा निकालने पर 23 रुपये का चार्ज लगाया जाएगा.
3-अमूल ने बढ़ाई दूध की कीम
अमूल का दूध महंगा हो गया है. इसका सीधा असर हर परिवार को पड़ने जा रहा है. अमूल ने अफने मिल्क प्रोडक्स्ट में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया है, जो 1 मई यानी आज से लागू हो गया है. मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतें बढ़ाई है. इसके बाद दूध से बने जितने भी प्रोडक्ट्स हैं, वो सभी महंगे हो जाएंगे.
नई दिल्ली. सिंगर और म्यूज़िक कंपोजर मीका सिंह ने जब वेब सीरीज ‘डेंजरस’ से निर्माता…
Rajasthan Royals Out From Playoff Race: राजस्थान रॉयल्स की इस सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग…
Last Updated:May 02, 2025, 12:53 ISTगर्मी में पुदीने और प्याज की चटनी बनाएं, जो ठंडक…
Pakistan Airspace: पाकिस्तान ने भारतीय विमानन कंपनियों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है…
Last Updated:May 02, 2025, 12:50 ISTDelhi NCR Rain Update: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जलभराव…
Bilawal Bhutto Threat India: सिंधु जल समझौते को लेकर पाकिस्तान का राजनीतिक तापमान चरम पर…