Categories: क्रिकेट

ipl 2025 mumbai indians beat rajasthan royals by 100 runs rr out of playoffs race

13 साल बाद मुंबई इंडियंस को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बेहतरीन जीत हासिल हुई है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराकर बेहतरीन जीत दर्ज की। वहीं इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। 

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 217 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 16.1 ओवर में 117 रन ही बना सकी। MI 2012 के बाद जयपुर में पहली जीत दर्ज की है। मुंबई इंडियंस की टीम इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में सात जीत के बाद टॉप पर पहुंच गई है। 

218 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। रॉयल्स के बल्लेबाज पूरी तरह से फेल नजर आए। टीम ने पहले ओवर में वैभव सूर्यवंशी का विकेट गंवाया। दीपक चाहर ने वैभव को पवेलियन भेजा। दूसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने यशस्वी जायसवाल (13) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। नितीश राणा 11 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रियान पराग 8 गेंद में 16 और शिमरन हेटमायर बिना खाता खोले ही आउट हुए। शुभम दुबे 9 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। ध्रुव जुरेल 11 गेंद में 11 रन ही बना पाए। महीश तीक्षणा 9 गेंद में दो रन बना सके। जोफ्रा आर्चर ने 27 गेंद में 20 रन बनाए, वह राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनए। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट- कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके। 

वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत दमदार हुई। पावरप्ले में टीम ने बिना विकेट गंवाए 58 रन बनाए। रिकल्टन ने 29 गेंद में अर्धशतक ठोका। तो रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। रिकल्टन 38 गेंद में 61 रन बनाकर आउट हुए। रोहित और रिलक्लटन के बीच पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 53 रन का योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंद में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। तो कप्तान हार्दिक पंड्या ने 23 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली। रॉयल्स के लिए महीश तीक्षणा और रियान पराग ने एक-एक विकेट लिया।

https://twitter.com/IPL/status/1918002624693190959?ref_src=twsrc%5Etfw

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

20 रुपये मिलता है स्वादिष्ट छोला-भटूरा,लोग 4 घंटे में चट कर जाते हैं 250 प्लेट

Delicious Chole Bhatura: देश में तमाम युवा ऐसे हैं जो रोजगार की तलाश में इधर-उधर…

24 minutes ago

Skype will shut down May 5 know why Microsoft took such big decision and what will happen paid users

अगर आप भी Skype के पुराने यूजर हैं, तो ये खबर आपके लिए एक बड़ा…

53 minutes ago