हाइलाइट्स
पाकिस्तान भारत से जंग लड़ने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इसी बीच उसकी सबसे बड़ी कमजोरी सामने आई है. भारत के पास जहां खुद का रडार सिस्टम, नेविगेशन सिस्टम है, जिससे वह कहीं भी कभी भी आसानी से अटैक कर सकता है. तो वहीं पाकिस्तान को इस मामले में चीन पर निर्भर रहना पड़ेगा. पाकिस्तानी सेना की ‘आंख’ चीन का बैदू नेविगेशन सिस्टम है. अगर यह सिस्टम बंद हो गया, तो भारतीय सेना कुछ ही घंटों में लाहौर तक पहुंच सकती है.
बैदू सिस्टम की खासियत
1. बैदू नेविगेशन सिस्टम चीन का स्वदेशी जीपीएस है, जो अमेरिका के GPS, रूस के GLONASS और यूरोप के Galileo की तरह काम करता है.
2. यह सिस्टम 2020 में पूरी तरह चालू हुआ और कहते हैं कि 100 गुना ज्यादा सटीक जानकारी देता है.
3. पाकिस्तान दुनिया का पहला मुल्क है, जिसे बैदू सिस्टम का मिलिट्री लेवल एक्सेस मिला हुआ है.
4. यह सिस्टम सैटेलाइट के जरिए रियल-टाइम डेटा, इंटरनेट और नेविगेशन सेवाएं देता है.
5. बैदू नेविगेशन सिस्टम तीन कक्षा GEO, IGSO, MEO में काम करता है. इससे हथियारों की सटीक टारगेटिंग और इंफॉर्मेशन शेयरिंग में मदद मिलती है.
6. यह सिस्टम पाकिस्तान को अमेरिकी GPS पर निर्भरता से मुक्ति देता है, जिससे डेटा हेरफेर का खतरा कम होता है.
पाकिस्तान कितना निर्भर
पाकिस्तान सैटेलाइट और इंफॉर्मेशन शेयरिंग में पूरी तरह चीन पर निर्भर हैं. चीन ने इस मामले में हमेशा पाकिस्तान का साथ दिया है. बैदू सिस्टम के जरिए ही पाकिस्तान भारतीय सेना और जहाजों की मूवमेंट के बारे में पता करता है. बैदू सिस्टम पाकिस्तानी सेना को मिसाइल टारगेटिंग, ड्रोन ऑपरेशन और रियल-टाइम सर्विलांस में मदद करता है. अगर बैदू सिस्टम किसी कारण से बंद हो जाता है, जैसे साइबर अटैक या तकनीकी खराबी आ जाती है तो पाकिस्तानी सेना अंधी हो जाएगी. एक्सपर्ट के मुताबिक, ऐसी स्थिति में भारतीय सेना तेजी से एक्शन ले सकती है.
06 जोधपुर के सबसे महंगे इलाकों में डिफेंस लैब रोड भी शामिल है। यहां आज…
पणजी5 मिनट पहलेकॉपी लिंकबिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी के गोवा कैंपस में स्टूडेंट…
Image Source : AP रोहित शर्मा और बाबर आजम पहलगाम में हुए आतंकी हमले के…
newswire 200 से ज्यादा लोग रेस्क्यू करने में लगे हैं। इज़राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने…
Kylie Jenner Style: काइली जेनर ने इंस्टाग्राम पर अपने ग्लैमरस समर पार्टी लुक की तस्वीरें…
नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल उन 26 लोगों में से एक थे, जो 16 अप्रैल…