वजन घटाने के लिए सुबह सुबह करें ये 4 काम-(Morning habits for weight loss)-
1.कम नींद बढ़ा सकती है वजन-
ईटिंगवेल के अनुसार, अगर आप बहुत जल्दी उठने के लिए नींद की कुर्बानी दे रहे हैं, तो यह आदत आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है. विशेषज्ञों के मुताबिक, रोजाना 7 से 9 घंटे की नींद लेना जरूरी है. कम नींद से भूख बढ़ती है, गलत फूड की तरफ झुकाव होता है और कैलोरी इनटेक भी ज्यादा हो जाता है.
एक रिसर्च के अनुसार, जो लोग कम नींद लेते हैं, वे भले ही 100 कैलोरी ज्यादा बर्न करते हैं, लेकिन वे 250 कैलोरी अधिक खा लेते हैं, जिससे वजन घटाने की बजाय बढ़ने लगता है. साथ ही, नींद पूरी न होने पर तली-भुनी और मीठी चीज़ों की क्रेविंग होती है. इसलिए हर दिन एक तय समय पर सोना और उठना आपकी बॉडी क्लॉक को सेट करने में मदद करता है, जिससे मेटाबॉलिज्म और एनर्जी लेवल संतुलित रहते हैं.
2.उठते ही पिएं पानी–
सुबह उठने के 30 मिनट के भीतर एक गिलास पानी पीने की आदत digestion सुधारने के साथ-साथ मेटाबॉलिज्म को भी एक्टिव करती है. डिहाइड्रेशन से बचाव होता है, जिसे हम कई बार भूख समझ लेते हैं. स्टडीज बताती हैं कि जो लोग खाने से पहले पानी पीते हैं, वे कम खाते हैं और ज्यादा देर तक पेट भरा महसूस करते हैं. वजन कम करने के लिए यह एक बेहद आसान लेकिन असरदार आदत है.
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में क्यों खाएं गोंद कतीरा? PCOS की समस्या से भी दिलाता है आराम, जानें इसके जबरदस्त फायदों को
3.प्रोटीन से भरपूर नाश्ता करें-
सुबह का नाश्ता स्किप करना या सिर्फ कार्ब्स लेना वजन घटाने में रुकावट डाल सकता है. एक हाई-प्रोटीन ब्रेकफास्ट लंबे समय तक भूख को कंट्रोल में रखता है और अनहेल्दी स्नैकिंग से बचाता है. इसमें अंडे, ग्रीक योगर्ट, नट्स, दालें या स्मूदी जैसे ऑप्शन शामिल किए जा सकते हैं.
4.सुबह की जाए थोड़ी एक्सरसाइज-
सुबह की हल्की-फुल्की एक्सरसाइज जैसे वॉक, स्ट्रेचिंग या योगा मेटाबॉलिज्म को तेज करती है और फैट बर्निंग को बढ़ावा देती है. रिसर्च बताती है कि सुबह एक्टिव रहने वाले लोग पूरे दिन बेहतर निर्णय लेते हैं और नींद भी अच्छी आती है.
इस तरह कह सकते हैं कि सुबह उठकर की गई ये 4 आदतें- पूरी नींद, पानी पीना, प्रोटीन ब्रेकफास्ट और हल्की एक्सरसाइज- न सिर्फ वजन घटाने में मदद करेंगी, बल्कि दिनभर के मूड और एनर्जी को भी पॉजिटिव बनाए रखेंगी.
अहमदाबाद27 मिनट पहलेकॉपी लिंकदेर रात तक चार शव निकाल गए गए थे। बाकी दो शव…
दुबई. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के देशों…
Elon Musk on WSJ Report: एलन मस्क को लेकर मीडिया में खबर आई की दुनिया…
Hindi NewsCareerIndian Oil Corporation Recruits 1770 Apprentice Posts; Age Limit 24 Years, Selection Without Exam9…
<p style="text-align: justify;">राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी अभी इंटरनेट…
Last Updated:May 01, 2025, 13:30 ISTAyurvedic Benefits: बबूल का पेड़ आयुर्वेद में उपयोगी है, इसकी…