इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट बनाने वाली ब्रांड हायर अप्लायंसेज इंडिया ने 5-स्टार रेटेड कमर्शियल कूलिंग रेफ्रिजरेशन सॉल्यूशन के साथ विजी कूलर लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसकी टेक्नोलॉजी भारत में अपनी तरह का पहला है।
कूलर बनाने में कंपनी ने कटिंग एज टेक्नोलॉजी, डिजाइन और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस किया है। हायर का न्यूली लॉन्च विजी कूलर हाई एफिसिएंसी रेफ्रिजरेशन के लिए बेहतर है। यह कॉमर्शियल कूलिंग की जरूरतों के लिए कॉस्ट एफिसिएंट और टिकाऊ है।
रिटेल सक्सेस के लिए लेटेस्ट डिजाइन
हायर का विजी कूलर, 300-1000 लीटर के साइज ऑप्शन में अवेलेबल है। इसे रिटेल स्पेस के लिए डिजाइन किया गया है। यह कन्विनिएंस स्टोर, सुपरमार्केट और कई तरह की रिटेल सेटिंग्स के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
बेहतरीन कूलिंग परफॉरमेंस
कूलिंग के मामले में हायर विजी कूलर 0 से 10 डिग्री तक के टेंपरेटर को मेंटेन रखता है। कूलर को 50 डिग्री तक के बाहरी तापमान वाले वातावरण में भी काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एनर्जी एफिसिएंट भी है, यानी कम बिजली की खपत को कम करता है।
एनर्जी एफिसिएंट और सस्टेनेबिलिटी
विसी कूलर में इको-फ्रेंडली कंप्रेसर, हाई- इन्सुलेशन और LED लाइटिंग दी गई है। विसी कूलर परफॉर्मेंस से समझौता किए बिना ऊर्जा की खपत को काफी कम करता है। यह 160V-270V की के बड़े वोल्टेड रेंज में अलग-अलग वातावरणों बेहतर परफॉर्म कर सकता है।
हायर विजी कूलर: प्राइस और अवेलेबिलिटी
हायर विजी कूलर कूलिंग सॉल्यूशन की कीमत 35,000 रुपये से शुरू होती है और यह अप्रैल के पहले सप्ताह से प्रमुख रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
AI क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम से लैस हायर AC
करीब एक महीने पहले कंपनी ने आर्टिफिशियली इंटेलिजेंट यानी AI पावर्ड कूलिंग प्रोवाइड करने वाला एयर कंडीशनर की अपनी लेटेस्ट रेंज पेश की थी। कंपनी का दावा है कि इस रेंज के AC भारत का इकलौता AI क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम से लैस है। नए AC यूजर की जरूरत के हिसाब से ऑटोमेटिक चेंज कर लेता है। इससे बिजली की बचत और बेहतर कूलिंग मिल जाती है।
कंपनी के न्यू अराइवल एयर कंडिशनर के तीन बड़े फीचर्स हैं-
हायर किनोची AC 20 गुना फास्ट कूलिंग देता है
हाल ही में हायर इंडिया ने कलरफुल भारतीय बाजार में किनोची एयर कंडीशनर (AC) की एक नई रेंज लॉन्च की थी। यह किनोची की प्रीमियम कलरफुल लिमिटेड एडिशन है। कंपनी ने इसे 1.6 टन कैपेसिटी के साथ तीन कलर वैरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 49,990 रुपए रखी गई है।
किनोची लिमिटेड एडिशन AC में AI-ड्रिवेन सुपरसोनिक कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे 60°C तक के तापमान में भी सिर्फ 10 सेकेंड में 20 गुना फास्ट कूलिंग मिलती है। AC में फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीन टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 99.9% स्टरलाइजेशन करता है, जिससे इनडोर में फास्ट और साफ हवा मिलती है।
Last Updated:May 02, 2025, 02:34 ISTIndia Pakistan US News: अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ…
India-Pakistan Tension LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान ने…
Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…
Last Updated:May 01, 2025, 23:59 ISTCarrot Jam Recipe : गाजर का मुरब्बा न सिर्फ स्वाद…
Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…